Bilawal Threatens India on Indus Water Treaty: पहलगाम के कायराना हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की है। इससे पाकिस्तान बिलबिला गया है और लगातार गीदड़भभकियां दे रहा है। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भड़काऊ भाषण दिया हैं। उन्होंने कहा कि सिंधु दरिया में या तो अब पानी बहेगा, या उनका खून बहेगा। सिंधु दरिया हमारा है और हमारा ही रहेगा।
बिलावल भुट्टो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘हम किसी को भी सिंधु पर सौदेबाजी नहीं करने देंगे। अपनी कमजोरियों को छिपाने और जनता को मूर्ख बनाने के लिए मोदी सरकार पाकिस्तान पर झूठे आरोप लगाकर सिंधु जल संधि को एकतरफा तौर पर निलंबित कर रही है। लेकिन मैं सुक्कुर में सिंधु नदी के किनारे खड़ा होना चाहता हूं और भारत को स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं कि सिंधु नदी हमारी है और हमारी ही रहेगी। इस सिंधु से या तो हमारा पानी बहेगा या तुम्हारा खून।’
भारत ने सिंधु पर हमला किया – बिलावल भुट्टो
भुट्टो ने आगे कहा, ‘इस बार भारत ने सिंधु पर हमला किया है। आपने सुना होगा कि कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवाद की घटना हुई थी। हम सभी ने आतंकवाद की उस घटना की निंदा की थी। हमने कहा कि पाकिस्तान भी आतंकवाद से प्रभावित है। पाकिस्तान के लोग भी आतंकवाद से लड़ रहे हैं। इसलिए हम कब्जे वाले कश्मीर में हुई आतंकवाद की घटना की भी निंदा करते हैं। लेकिन भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है।’
जानिए मोदी सरकार की Water Strike कैसे कर देगी पाकिस्तान को खत्म?
भारत की आबादी हमसे ज्यादा – भुट्टो
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख भुट्टो ने कहा, ‘भारत की आबादी हमसे ज्यादा हो सकती है, लेकिन पाकिस्तान के लोग बहादुर हैं, हम बहादुर लोग हैं। हम आपसे बहादुरी से लड़ेंगे। हम पाकिस्तान में आपसे लड़ेंगे। सीमाओं पर हमारी आवाज आपको करारा जवाब देगी।’ उन्होंने कहा कि यह नदी हम सब की है। यह पूरे पाकिस्तान की है और इस समय हमारा दुश्मन, हमारा पड़ोसी देश, हमारी नदी पर नजर गड़ाए हुए है। पूरे पाकिस्तान को एकजुट होकर उनसे लड़ना होगा।’
भारत ने पाकिस्तान को भेजा पत्र
भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित करने के बारे में पाकिस्तान को लिखित रूप से जानकारी दे दी है। जल शक्ति मंत्रालय की सचिव देवश्री मुखर्जी ने पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय के सचिव सैयद अली मुर्तजा को एक पत्र के जरिये भारत सरकार के फैसले की जानकारी दी है। भारत ने संधि में बदलाव के लिए एक नोटिस जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि भारत सरकार ने संधि में संशोधन के लिए पाकिस्तान सरकार को नोटिस दिया है। सिंधु जल संधि पर अमित शाह के घर बैठक में तैयार हुआ रोडमैप