अमेरिका के ओहियो राज्य की एक घटना आपको हैरानी में डाल देगी। दरअसल ओहियो के एक रेस्तरां में कर्मचारी तब हैरान रह गए जब उनको ये मालूम चला कि क्रिसमस से पहले एक ग्राहक उनके लिए करीब 4 लाख रुपये की टिप दे गया है। ये खबर जानने के बाद रेस्तरां के स्टाफ की आंखों में आंसू आ गए। क्योंकि क्रिसमस के त्योहार से पहले कोई उनके लिए इस तरह का उपहार दे गया।
रेस्तरां के मालिक ने सोशल मीडिया पर बताया कि ग्राहक स्टाफ के लिए ऐसा तोहफा दे गया है। रेस्तरां में 28 लोगों का स्टाफ है और हर किसी के हिस्से में लगभग 14 हजार रुपये टिप आई है। यहां तक कि ग्राहक ने उन लोगों के लिए भी टिप दी जो कि उस दिन छुट्टी पर थे।
इस महीने की घटना के बारे में बताते हुए रेस्तरां के मालिक ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘कई बार लोग ऐसे काम कर जाते हैं जो कि आपका अच्छाई पर यकीन बनाए रखते हैं।’ ‘ऐसा सच में हुआ है। हमारे एक ग्राहक ने रेस्तरां के सारे स्टाफ के लिए चार लाख रुपये की टिप दी है। उनके लिए भी जो उस दिन छुट्टी पर थे। जिसका मतलब है कि हर एक कर्मचारी के हिस्से में करीब 14 हजार रुपये आएंगे।’
उन्होंने लिखा, ‘ यह कोई आम दिसंबर नहीं है। आम तौर पर त्योहार के चलते हमारे स्टाफ के लोग इस समय काफी मेहनत करते हैं। ये एक ऐसा वक्त है जब वे मेहनत कर अपने परिवार के लिए तोहफे खरीदते हैं। यही नहीं बाकी खर्चे निकालने के लिए भी यही समय रहता है। हालांकि कोविड के चलते ऐसा नहीं होता इसलिए इस तरह की दरियादिली की बहुत जरूरत थी।’
रेस्तरां मालिक ने लिखा, ‘धन्यवाद शब्द इस दरियादिली के लिए नाकाफी होगा… पर आपकी दरियादिली के लिए शुक्रिया।’ खास बात ये कि टिप देने के मकसद से ही ग्राहक आया था क्योंकि उसने रेस्तरां में मुश्किल से अपने लिए कुछ मंगाया था।
फिलहाल ये मालूम नहीं है कि ये दरियादिली किस ग्राहक ने दिखाई थी। रेस्तरां के मालिक ने बताया कि उन्हें इस टिप के बारे में रेस्तरां के मैनेजर से मालूम हुआ था।
बता दें कि कोविड महामारी के चलते दुनिया भर में रेस्तरां और होटल कारोबार को बड़ा गहरा झटका लगा है।