नेपाल में एक बार फिर Gen Z प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं और इस वजह से कुछ इलाकों में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। हालात के खराब होने की वजह से प्रशासन को बारा जिले में कर्फ्यू लगाना पड़ा है।

काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 11 बजे प्रदर्शनकारी समारा चौक पर इकट्ठा हुए थे। उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया लेकिन समारा हवाई अड्डे के पास पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई।

इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई अड्डे के कामकाज को भी रोकना पड़ा। इस वजह से समारा में कर्फ्यू लगाना पड़ा और यह आज रात 8 बजे तक बारा जिले में कर्फ्यू लागू रहेगा।

बड़े पैमाने पर हुई थी हिंसा

इस साल सितंबर में Gen Z प्रदर्शनकारियों के जबरदस्त विरोध प्रदर्शन के कारण नेपाल में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। इस वजह से नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली को इस्तीफा देना पड़ा था। Gen Z प्रदर्शनकारियों ने बड़े पैमाने पर राज्य की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। इसमें 76 लोग मारे गए थे।

नेपाल के बाद मेक्सिको में तनाव, Gen Z काट रहे सड़कों पर बवाल; विवाद की जड़ क्या?

मार्च में होंगे चुनाव

नेपाल के चुनाव आयोग ने 16 नवंबर को संसदीय चुनाव का कार्यक्रम जारी किया था। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवारों को प्रतिनिधि सभा के चुनाव के लिए 20 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक नामांकन दाखिल करना होगा। उम्मीदवारों की सूची उसी दिन शाम पांच बजे के बाद प्रकाशित की जाएगी। जो उम्मीदवार अपना नाम वापस लेना चाहते हैं, वे 23 जनवरी को दिन में एक बजे तक ऐसा कर सकते हैं।

इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची उसी दिन दिन में तीन बजे प्रकाशित की जाएगी और उम्मीदवारों को आधिकारिक तौर पर चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा। चुनाव आयोग के अनुसार, चुनाव पांच मार्च को होंगे। मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा।

‘चुनाव में धोखाधड़ी हुई तो बिहार दूसरा नेपाल, बांग्लादेश बन जाएगा’