भारतीयों को गालियां देने पर ब्रिटेन के एक टीवी चैनल के लिए काम करने वाले पाकिस्तान एक्टर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। ब्रिटिश चैनल आईटीवी पर प्रसारित होने वाले टीवी शो कोरोनेशन स्ट्रीट में अभिनय करने वाले पाक मूल के अभिनेता मार्क अनवर ने भारतीयों को गालियां निकाली थीं। मार्क ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत के लोगों के लिए अपमानजनक ट्वीट किए थे। जिसके बाद टीवी शो ने उन्हें अपनी टीम से निकाल दिया। 45 वर्षीय अभिनेता मार्क काफी लंबे समय से चले आ रहे टीवी शो कोरोनेशन स्ट्रीट में शरीफ नजीर की भूमिका निभा रहे थे।
मार्क के ट्वीट के बारे में संडे मिरर ने खबर प्रकाशित की है। मिरर ने मार्क के ट्वीट के स्क्रीनशॉट भी अपने रिपोर्ट में प्रकाशित किए थे। जिसके बाद आईटीवी नेटवर्क ने इस पर कार्रवाई करते हुए अनवर को निकाल दिया। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनवर ने अपने टि्वटर अकाउंट पर शुक्रवार को भारत के लोगों के लिए गालियां लिखी थीं। हालांकि, बाद में उन्होंने वे ट्वीट्स डिलिट कर दिए।
Read Also: पाकिस्तानी शख्स ट्विटर पर ऐसे उड़ा रहा था भारत का मजाक, लोगों ने दिया ‘करारा जवाब’
टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक आईटीवी ने इसे बारे में एक बयान जारी करके कहा कि अभिनेता मार्क अनवर अब प्रोग्राम में नजर नहीं आएगा। बयान में आईटीवी ने कहा, ‘मार्क अनवर द्वारा ट्विटर पर भारत के लोगों के खिलाफ आपत्तिनजक कमेंट करने पर वे हैरान हैं। हम लोगों ने मार्क से इस बारे में बात भी की है। अब वे कोरोनेशन स्ट्रीट में नजर नहीं आएंगे।’ मार्क अनवर मशहूर फिल्म कैप्टन फिलिप्स और द 51एसटी स्टेट में भी काम कर चुके हैं।
Read Also: पाकिस्तानी नेता आतंकियों की इबारत को पढ़ते हैं, कश्मीर राग अलापते रहते हैं: नरेंद्र मोदी
बता दें, जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में 18 सितंबर को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत के लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ रोष पैदा हुआ है। राज ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी मनसे ने तो पाकिस्तानी अभिनेताओं को भारत छोड़ने तक का अल्टिमेटम दे दिया। वहीं पाकिस्तान के नेता भी भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। नवाज शरीफ ने यूएन की जनरल एसेंबली के सेशन में भारत के खिलाफ बोला था।
Read Also: तीरंदाज: पाकिस्तान के रहनुमा सेना और सामंत