अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर रविवार रात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि चार हमलावरों ने दूतावास को निशाना बनाया। इनमें से दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

अफगान स्पेशल फोर्सेज और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। दूतावास के पास धमाके और गोलीबारी की आवाजें सुनी गई हैं। इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया है कि दूतावास में सभी भारतीय सुरक्षित हैं।