ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की पांचवीं बरसी से पहले सीआईए प्रमुख जॉन ब्रेनन ने कहा है कि अब उनकी नजर इस्लामिक स्टेट समूह प्रमुख अबु बकर अल बगदादी पर है और उसके मारे जाने का ‘‘बड़ा प्रभाव’’ होगा। अमेरिकी विशेष बलों ने दो मई 2011 को पाकिस्तान में अलकायदा प्रमुख ओसामा बिना लादेन को मार गिराया था।

सीआईए निदेशक ने चेतावनी दी कि अलकायदा एक खतरा बना हुआ है और आईएस केवल एक संगठन नहीं बल्कि एक जुनून बन चुका है। उन्होंने एनबीसी के ‘‘मीट द प्रेस’’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘हमने अलकायदा के एक बड़े हिस्से को नष्ट कर दिया है। यद्यपि यह संगठन अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए हमें उस पर ध्यान केंद्रित रखना है कि वह क्या कर सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह नया जुनून (आईएस की) हमें आने वाले कई वर्षों में परेशान करेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अबु बकर अल बगदादी महत्वपूर्ण है और हम आईएसआईएल को नष्ट करेंगे। मेरे जहन में कोई संदेह नहीं है। हमें उस नेतृत्व को हटाना होगा, जो संगठन को ये भयंकर हमले करने का निर्देश देता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि हमें बगदादी मिल जाए तो मेरा मानना है कि उसका संगठन पर काफी प्रभाव होगा। वे उसे महसूस भी करेंगे।’’ ब्रेनन ने कहा, ‘‘यह केवल एक संगठन नहीं बल्कि एक जुनून है। हम देखते हैं कि ये केवल सीरिया और इराक में ही नहीं, हम उसे लीबिया, नाइजीरिया और अन्य देशों में भी देखते हैं। हम संगठन के सभी तत्वों को नष्ट करने पर ध्यान केंद्रित रखेंगे।’’

हैशटैग यूबीएलरेड का इस्तेमाल करते हुए सीआईए ने बिन लादेन के खिलाफ कार्रवाई को इस अंदाज में लाइव ट्वीट किया जैसे यह कल की ही घटना हो। ट्वीट में राष्ट्रपति बराक ओबामा और अमेरिका के अन्य उच्च स्तर के अधिकारियों की वह तस्वीर भी शामिल थी जब वे ओसामा के ठिकाने पर अमेरिकर सेना की कार्रवाई पर नजर रख रहे थे।