China space rocket: जब पृथ्वी से किसी सेटेलाइट और रॉकेट को लांच किया जाता है तो वो कुछ समय बाद अंतरिक्ष में ही मलबे के रूप में रह जाता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक ये मलबा सभी सक्रिय उपग्रहों, स्पेस मिशन सहित पृथ्वी पर रहने वालों के लिए भी घातक होता है। शनिवार को एक ऐसा ही खतरा दुनिया के सामने दिखाई दिया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘एक विशाल चीनी रॉकेट का मलबा शनिवार को हिंद महासागर के ऊपर वापस पृथ्वी पर गिर गया अमेरिका और चीन के अंतरिक्ष अधिकारियों ने पुष्टि की।
यूएस स्पेस कमांड ने कहा कि लॉन्ग मार्च 5B (CZ-5B) रॉकेट शनिवार (16:45 GMT) लगभग 12:45 बजे EDT में हिंद महासागर में फिर से प्रवेश कर गया। “हम आपको पुन: प्रवेश के तकनीकी पहलुओं जैसे संभावित मलबे के फैलाव + प्रभाव स्थान के बारे में अधिक जानकारी के लिए पीआरसी के पास भेजते हैं।”
China का दावा आवासीय इलाके में नहीं गिरेगा मलबा
चीन की स्पेस फ्लाइट एजेंसी ने बताया कि 23-मीट्रिक-टन (25.4 टन) लॉन्ग मार्च 5B का मलबा दक्षिण-पश्चिमी फिलीपींस में समुद्र के ऊपर से टकराया। लॉन्ग मार्च 5 रॉकेट का ज्यादातर हिस्सा हवा में ही जल गया था। इसके पहले अंतरिक्ष विशेषज्ञों ने इस बात का दावा किया था कि रॉकेट के इस मलबे का आवासीय इलाकों में गिरने की संभावना बहुत ही कम है। धरती पर अनियंत्रित रूप से गिरते हुए इस रॉकेट के मलबे ने स्पेस कचरे की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस जलते हुए रॉकेट के मलबे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ है।
बीजिंग ने नहीं बताया कहां गिरेगा मलबाः NASA
न्यूज एजेंसी एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि नासा ने कहा कि बीजिंग ने यह जानने के लिए आवश्यक विशिष्ट प्रक्षेपवक्र जानकारी साझा नहीं की है कि संभावित मलबा कहां गिर सकता है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि बूस्टर से मलबा किस रास्ते पर ले जा सकता है, यूएस स्पेस कमांड ने शनिवार को ट्विटर पर चीनी सरकार के सवालों का जिक्र करते हुए कहा।
NASA ने चीनी Space एजेंसी से की अपील
नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने कहा,’सभी अंतरिक्ष यात्री देशों को स्थापित सबसे पुरानी प्रथा का पालन करना चाहिए और संभावित मलबे के प्रभाव से होने वाले जोखिम के बारे में विश्वसनीय जानकारी पहले से ही साझा करने के लिए अपनी भूमिका निभानी चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा,’ऐसा करना अंतरिक्ष के जिम्मेदार उपयोग और पृथ्वी पर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है।’
2020 में भी Chinese Rocket के मलबे धरती पर गिरे थे
लॉन्ग मार्च 5बी ने 24 जुलाई को कक्षा में निर्माणाधीन नए चीनी अंतरिक्ष स्टेशन के लिए एक प्रयोगशाला मॉड्यूल देने के लिए विस्फोट किया, जो 2020 में अपने पहले प्रक्षेपण के बाद से चीन के सबसे शक्तिशाली रॉकेट की तीसरी उड़ान को चिह्नित करता है। एक और चीनी लॉन्ग मार्च 5बी के टुकड़े पृथ्वी पर गिरे थे। 2020 में आइवरी कोस्ट, उस पश्चिम अफ्रीकी राष्ट्र में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा, हालांकि इस दौरान किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं थी।