China Military Parade: चीन की राजधानी बीजिंग में बुधवार को द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के 80 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विशाल सैन्य परेड का आयोजन किया। इसमें लगभग दो दर्जन विदेशी नेता शामिल हुए, जो अमेरिकी टैरिफ तनाव के बीच बीजिंग के साथ संबंधों को मज़बूत करने की कोशिश कर रहे हैं।

सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले मेहमानों में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन , रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ईरान के राष्ट्रपति शामिल हैं। वहीं, इस कार्यक्रम में दक्षिण-पूर्व एशिया के नेता भी मौजूद हैं।

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक खुली छत वाली काली लिमोज़ीन में सवार होकर बीजिंग के एवेन्यू ऑफ़ इटरनल पीस पर हज़ारों सैनिकों और नए हथियारों का निरीक्षण किया। सैन्य टुकड़ियों की कतारों से गुज़रते हुए शी जिनपिंग ने सैनिकों को एक सलामी दी और शक्ति प्रदर्शन के दौरान कहा कि साथियों, आपने कड़ी मेहनत की है!

शी जिनपिंग ने हजारों सैनिकों से कहा कि चीन किसी भी देश के दबाव के आगे नहीं झुकेगा। व्यापार, तकनीक और वैश्विक प्रभाव को लेकर अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच शी जिनपिंग ने कहा कि वह अमेरिका के नेतृत्व वाली विश्व व्यवस्था का विकल्प तैयार करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने राजधानी के मध्य से सैन्य परेड शुरू होने से पहले घोषणा की। जिनपिंग ने कहा कि चीनी राष्ट्र एक महान राष्ट्र है जो कभी भी धौंस जमाने वालों से नहीं डरता।

जिनपिंग ने एक विश्व स्तरीय सेना के निर्माण का भी आग्रह किया, तथा इस बात पर बल दिया कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का आधुनिकीकरण किया जाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह युद्ध लड़ सके और जीत सके।

यह भी पढ़ें- ‘भारत के साथ हमारे रिश्ते बहुत अच्छे हैं, लेकिन…’, जानें टैरिफ को लेकर अब क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप

राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जो कम्युनिस्ट पार्टी और सेना के भी प्रमुख हैं। उनके साथ सैनिकों ने कदम से कदम मिलाकर मार्च किया। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि बीजिंग अपनी नवीनतम मिसाइलों, लड़ाकू विमानों और उन्नत हथियारों का प्रदर्शन कर रहा है, जिनमें से कई को पहली बार सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया जा रहा है। 2019 के बाद से यह चीन की पहली बड़े पैमाने की सैन्य परेड है।

बता दें, चीन की इस सैन्य परेड पर कड़ा नियंत्रण होता है, बैरियर लगाकर लोगों को दूर रखा जाता है और रास्ते में पड़ने वाली दुकानें कार्यक्रम समाप्त होने तक बंद रहती हैं। ज़्यादातर चीनी नागरिकों के लिए इसे देखने का एकमात्र तरीका टेलीविज़न या ऑनलाइन लाइवस्ट्रीम ही है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में फैमिली बिजनेस बचाने के लिए ट्रंप खराब कर रहे हैं भारत से रिश्ते, अमेरिका के पूर्व NSA का आरोप