पूर्वोत्तर चीन के लिओनिंग प्रांत की एक आवासीय इमारत में आज विस्फोट होने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 अन्य लोग घायल हो गए।
घायलों में तीन ऐसे लोग भी शामिल हैं, जो इमारत के पास से पैदल गुजर रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मलबे से नौ निवासियों को बाहर निकाला गया है।
स्थानीय सरकार ने एक बयान में कहा कि लिओनिंग प्रांत के हुलुदाओ शहर में सुबह हुए धमाके के कारण इमारत का एक हिस्सा ढह गया।
सरकारी संवाद समिति शिंहुआ के अनुसार यह विस्फोट संभवत: द्रवित गैस के रिसाव के कारण हुआ। बचाव कार्य जारी है।
हुलुदाओ शहर में 31 मई को भी इसी प्रकार का विस्फोट हुआ था जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और 11 अन्य लोग घायल हुए थे।