चीन की नौसेना ने दक्षिण चीन सागर (एससीएस) को लेकर फिलीपीन के साथ विवाद पर एक अंतरराष्ट्रीय पंचाट का 12 जुलाई को फैसला आने से पहले अपनी शक्ति दिखाने के लिए इस सागर में युद्धाभ्यास किया। यह अभ्यास दक्षिण चीन के हैनान द्वीप और शिशा द्वीपसमूहों के पास जल क्षेत्र में किया गया। शिशा द्वीपसमूह को पार्सल द्वीप समूह भी कहते हैं जिस पर वियतनाम दावा करता है।
सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने शनिवार (9 जुलाई) को खबर दी कि नन्हाई बेड़े के अलावा बेइहाई बेड़े और डोंघई बेड़े के कुछ बलों ने नौसेना के वार्षिक नियमित सैन्य अभ्यास में भाग लिया जिसमें विमान, पनडुब्बी, पोत और तटीय रक्षा सहित अन्य बल शामिल हुए। वियतनाम ने इस युद्धाभ्यास पर चीन को विरोध जताया है। चीन दक्षिण चीन सागर के लगभग हर क्षेत्र में अपना दावा करता है जबकि फिलीपीन, वियतनाम, मलेशिया, ब्रूनेई और ताईवान भी इस क्षेत्र में अपना अपना दावा करते हैं।
इस अभ्यास के रविवार (10 जुलाई) तक चलने की संभावना है जबकि इसके एक दिन बाद द हेग स्थित एक अंतरराष्ट्रीय पंचाट 12 जुलाई को दक्षिण चीन सागर पर चीन के दावे को चुनौती देने वाली फिलीपीन की याचिका पर फैसला सुनाएगा। चीन ने हालांकि इस पंचाट का बहिष्कार किया है और कहा है कि वह पंचाट के फैसले को लागू नहीं करेगा।

