दक्षिण-पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत के छोटे कस्बे में शुक्रवार को आए 5.1 तीव्रता के भूकम्प से 12,000 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि भूकम्प में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, प्रांतीय प्रशासनिक विभाग के अनुसार, 856 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी, 168 मकान ध्वस्त हो गए और 12,000 से ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गए।
यांग वेनसु नामक ग्रामीण ने बताया, ‘मैं इतना डरा हुआ था कि रोना चाहता था। पूरी रात मैं डर से करवटें बदलता रहा।’ अन्य ग्रामीण, च्याओ सुयुन और उसके परिवार ने घर के एक कमरे में शरण ली हुई थी, क्योंकि उनका बाकी का घर बर्बाद हो गया है। उसने कहा, ‘मैं उस रात बार-बार जागी, डरी हुई थी, ऐसा लगा जैसे जमीन फिर कांपेंगी।’ युन्नान प्रांतीय भूकम्प प्रशासन ने 20 सदस्यीय दल को सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र में मदद के लिए भेजा है। बिजली और संचार सेवाएं बहाल हो गई हैं। प्रभावित लोगों को 400 तंबू और 700 कोट बांटे गए हैं।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें