पूर्वोत्तर चीन में सड़कों पर वाहनों की भारी भीड़ के समय मंगलवार सुबह एक बस पर हमला करके उसमें आग लगा दी गई। इस घटना में 14 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य लोग घायल हो गए। निंगशिया हुई स्वायत्त क्षेत्र में बस में आग लगाने वाले संदिग्ध मा योंगपिंग की तलाश के लिए जन सुरक्षा के निंगशिया क्षेत्रीय विभाग ने एक तलाशी अभियान शुरू किया है। यिनचुआन शहर की हेलान काउंटी में एक फर्नीचर मॉल के निकट एक बस में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब सात बजे आग लगाई गई। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान 14 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य लोग घायल हो गए। इलाके को घेर लिया गया है। घायलों का अस्पतालों में दाखिल कराया गया है।

चीन में पहले भी असंतुष्ट लोगों द्वारा इस प्रकार से आग लगाकर हमले किए जाते रहे हैं। पुलिस के मुताबिक मा के पास तीन कारें हैं। निंगशिया में पुलिस संदिग्ध की तलाश कर रही है और विभिन्न सड़कों और राजमार्ग प्रवेश व निकास स्थलों पर कार की नंबर प्लेटों की जांच कर रही है। सरकारी यिनचुआन पब्लिक ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन लिमिटेड की यह बस यिनचुआन रेलवे स्टेशन जा रही थी। माइक्रोब्लॉग साइनो वीबो पर पोस्ट की गई तस्वीरों में पूरी बस को आग में जलते दिखाया गया है। उससे धुआं उठता दिख रहा है।