चीन के एक अजीब हादसा देखने को मिला है। दरअसल चीन में एक सड़क अचानक से धंस गई, जिससे बड़ा सा गड्ढा हो गया। इस गड्ढे में एक बस गिर गई। जिससे बस में सवाल लोगों में से 6 की मौत हो गई, वहीं 10 अन्य लोग लापता हैं। चीन के सरकारी मीडिया ने इसकी जानकारी दी है। इस घटना की वीडियो फुटेज भी सामने आयी हैं, जिनमें बस गड्ढे में दिखाई दे रही है और लोग इकट्ठा होकर उसे निकालने का प्रयास कर रहे हैं। वीडियो फुटेज में दिखाई दे रहा है कि बस जब गड्ढे में फंसी हुई थी, तो उसमें एक विस्फोट भी हुआ।
खबर के अनुसार घटना सोमवार की है, जहां चीन के किनघई प्रांत की राजधानी जिनिंग में शाम करीब 5.30 बजे के करीब यह हादसा हुआ। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बस बस स्टॉप पर आकर रूकी है, जहां लोग बस में से उतर रहे हैं, वहीं कुछ बस में चढ़ रहे हैं। अचानक से जिस जगह बस खड़ी हुई थी, वहां की जमीन धंस गई, जिससे बस गड्ढे में समा गई।
हादसे में घायल 16 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। कुछ लोग अभी लापता भी बताए जा रहे हैं। बता दें कि चीन में इस तरह सड़क धंसने की समस्या कोई नयी नहीं है। इसके लिए चीन सरकार द्वारा तेजी से कराए जा रहे विकास कार्यों को जिम्मेदार ठहराया जाता है।
#China A bus fell into a suddenly developed sinkhole when passengers were boarding the bus at the bus stop.
Explosions and fire are visible from the sinkhole.
This happened in Xining, Qinghai Province; some sources suggest 13 were injured and 2 are still missing. pic.twitter.com/ieB1TdnfvX
— W. B. Yeats (@WBYeats1865) January 13, 2020
साल 2016 में भी हेनान प्रांत में इसी तरह के एक हादसे में 3 लोगों की जान चली गई थी। साल 2013 में चीन के शेनझेन प्रांत में ऐसे हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी। फिलहाल ताजा हादसे की शुरुआती जांच में पता चला है कि पानी के पाइप क्षतिग्रस्त होने की वजह से जमीन धंसी और ये हादसा हुआ।