चीन के मौसमविदों ने अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण के कुछ क्षेत्रों में बारिश और तूफान आने की चेतावनी जारी की है। साथ ही अधिकारियों से मौसम पर नजर रखने व किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र (एनएमसी) के अनुमान के मुताबिक शनिवार से रविवार तक गुआंगडोंग के गुआंगक्सी जुआंग स्वायत्त क्षेत्र और फुजियांग प्रांतों में भारी बारिश और तूफान आ सकता है। कुछ इलाकों में 120 मिलीमीटर तक मूसलाधार बारिश हो सकती है।

इसे लेकर केन्द्र ने ब्लू अलर्ट जारी किया है जो चार स्तरीय चेतावनी प्रणाली में सबसे निचले पायदान पर है। ऊपर उल्लेख किए गए क्षेत्रों और कुछ उत्तरीय और केन्द्रीय इलाकों में गंभीर संवहनीय मौसम रहने का अनुमान है। केन्द्र ने कहा है कि शनक्सी, हेनान, शानक्सी और गानसू में शनिवार से आंधी तूफान आने की संभावना है और कुछ इलाकों में ओले भी पड़ सकते हैं।