चीन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक मिनी रोबोट ने 12 बड़े रोबोट्स को किडनैप कर लिया। सबसे बड़ी बातें पूरी घटना शोरूम के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल है। बता दें कि मिनी रोबोट ERBAI नाम की कंपनी का था और यह AI POWERED था।
क्या तुम लोग ओवरटाइम कर रहे हो? मिनी रोबोट ने पूछा
मिनी रोबोट पहले जाता है और बड़े रोबोट्स के साथ बात करता है। इस दौरान वह पूछता है कि क्या तुम लोग ओवरटाइम कर रहे हो? इसके बाद बड़े रोबोट्स जवाब देते हैं कि हमारा काम कभी खत्म ही नहीं होता। वह यह भी कहते हैं कि उनका कोई घर नहीं है, इसलिए घर नहीं जा सकते।
जब छोटे रोबोट को पता चला कि बड़े रोबोट्स का कोई घर नहीं है, तो उसने सबको फॉलो करने के लिए कहा। इसके बाद सारे बड़े रोबोट्स अपना चार्जिंग स्टेशन छोड़कर उसका पीछे करने लगे। यह सभी एक एडवेंचर पर जा रहे थे।
कर्मचारी के तौर पर दुनिया में सबसे अधिक कहां रोबोट करते हैं काम, देखें इन 10 देशों की लिस्ट
कंपनी ने दिया बयान
सोशल मीडिया पर यह वायरल वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है और कई लोगों इसे प्रैंक बता रहे हैं। हालांकि रोबोट को बनाने वाली कंपनी Hangzhou ने भी बयान जारी किया है। छोटे रोबोट को बनाने वाली कंपनी ने बताया कि यह किसी तरह का पब्लिसिटी स्टंट नहीं था बल्कि रोबोट्स की क्षमताओं का एक परीक्षण था। कंपनी ने बताया कि बड़े रोबोट्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वह वॉइस कमांड को फॉलो कर सके। इसी कारण छोटा रोबोट उन्हें अपने साथ आसानी से लेकर जा सका।
न्यूयॉर्क में फेफड़े का प्रत्यारोपण रोबोट के जरिए
टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गई है कि रोबोट के जरिए न्यूयॉर्क में फेफड़े का प्रत्यारोपण किया गया है। न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में डॉक्टर ने सफलता हासिल की है। 57 वर्षीय महिला के फेफड़े का प्रत्यारोपण एक रोबोट के जरिए करने में डॉक्टर सफल रहे हैं। रोबोट ने ही महिला की पसलियों के बीच में चीरे लगाए और पूरी प्रक्रिया को अंजाम दिया।