चीन के शिंजियांग क्षेत्र और तिब्बत में भूकम्प के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.3 थी। चाइना अर्थक्वेक नेटवर्क्स सेंटर (सीइएनसी) ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह चार बजकर 34 मिनट पर तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र की एमडो काउंटी में आया भूकम्प 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। इसी तीव्रता का भूकम्प सुबह पांच बजकर 18 मिनट पर चीन के शिंजियांग में बायिंगोल मंगोलियन स्वायत्त क्षेत्र में महसूस किया गया, जिसका केंद्र लुंटाई काउंटी में था।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने काउंटी सरकार के हवाले से कहा कि काउंटी में जबर्दस्त भूकम्प महसूस किया गया, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की अब तक कोई खबर नहीं है। उत्तरी तिब्बत का एमडो भूकम्प प्रभावित पट्टी में स्थित है। यह क्षेत्रीय राजधानी ल्हासा से 330 किलोमीटर दूर है। शिंजियांग अर्थक्वेक एडमिनिस्ट्रेशन ने सात लोगों की टीम लुंटाई काउंटी भेजी है ।