शिकागो में एक सोशल नेटवर्क पर वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान एक एक व्यक्ति की गोलीमार कर हत्या कर दी गई। हालांकि वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसको गोली मारने वाले लोग कौन थे। फ्लोरिडा के ओरलैंडो में एक नाइट क्लब पर हमले के कुछ दिन बाद बुधवार (15 जून) को हुई गोलीबारी की यह घटना स्पष्ट रूप से अमेरिका के प्रमुख शहरों में बढ़ती हत्या की घटनाओं को दिखलाती है।

एंटोनियो पर्किन्स (28) की हत्या अनजाने में उस वक्त कैमरे में कैद हो गयी जब उसका फेसबुक वीडियो ऑन था। उसे अपने स्मार्टफोन पर सेल्फी स्टाइल में वीडियो चैट ऑन रखे हुए देखा जा सकता है तभी अचानक करीब एक दर्जन गोलियों की आवाज सुनायी पड़ती है। वीडियो में यह नहीं दिख सका है कि उसे गोली मारने वाले कौन थे और तस्वीर धुंधली है क्योंकि घटना रात करीब पौने नौ बजे घटित हुई। पर्किन्स के हाथ से फोन तत्काल छूट गया, जिसके बाद केवल कुछ लोगों की घबराई हुई आवाज सुनायी पड़ती है, जो उसे जिंदा रखने का प्रयास कर रहे थे।