पश्चिमी गैबन में एक मिनीबस और एक लॉरी के बीच टक्कर होने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। शनिवार (6 अगस्त) को दुर्घटनास्थल के दृश्य सोशल मीडिया पर साझा किए गए जिसमें खून से लथपथ और क्षत-विक्षत शव नजर आ रहे थे। सरकार ने एक बयान में बताया कि लिब्रेविल से 100 किलोमीटर दूर कांगो शहर के नजदीक यह दुर्घटना घटी। परिवहन मंत्री अर्नेस्ट मपौहो एपिगट ने बताया, ‘दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गई है।’ सरकारी बयान में बताया गया कि टक्कर होने की वजह का पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच की जा रही है। मध्य अफ्रीकी राष्ट्र, गैबन में सड़क दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती है।