Canada-US Trade War: टैरिफ वार और गहरा हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी और चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, 4 मार्च को यह आधी रात से लागू हो गया है। डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का अब खुलकर विरोध होने लगा है। अब ये देश भी उसी अंदाज में अमेरिकी राष्ट्रपति को जवाब दे रहे हैं।
ओंटारियो के प्रोग्रेसिव कंजर्वेटिव पार्टी के नेता प्रीमियर डग फोर्ड ने अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जबरदस्त पलटवार किया है। मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अमेरिका को बिजली गुल करने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि हम अमेरिका की ऊर्जा आपूर्ति को रोक सकते हैं। कनाडा अपने आर्थिक नुकसान को रोकने के लिए सभी तरह के ऑप्शन पर विचार कर सकता है।
अमेरिका के इन राज्यों में सप्लाई की जाती है बिजली
ओंटारियो के प्रमुख ने कहा, ‘अगर वे ओंटारियो को नष्ट करना चाहते हैं, तो मैं सब कुछ करूंगा, जिसमें उनके बिजली कनेक्शन को काटना भी शामिल है और मैं अपने चेहरे पर मुस्कान लाकर ऐसा करूंगा। वे हमारी बिजली पर निर्भर हैं, उन्हें दर्द महसूस करने की जरूरत है। वे हम पर हमला करना चाहते हैं, हम दोगुनी ताकत से जवाब देंगे। फोर्ड ने कहा कि कनाडा पर टैरिफ अमेरिकियों पर टैक्स है। बता दें कि कनाडा के ओंटारियो प्रांत से अमेरिका के तीन राज्यों में बिजली की सप्लाई की जाती है। अमेरिका के मिनिसोटा, मिशिगन और न्यूयॉर्क के करीब 15 लाख घरों में ओंटारियो से बिजली की सप्लाई की जाती है।
पाकिस्तान को शु्क्रिया, भारत को झटका और…
अमेरिका ने कितनी बिजली इंपोर्ट की
अमेरिका हर साल कनाडा से बड़ी मात्रा में हाईड्रोपावर इंपोर्ट करता है। यूएस एनर्जी इंफॉर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, 2024 में अमेरिका ने अपने उत्तरी पड़ोसी से लगभग 27,220,531 मेगावाट घंटे (MWh) बिजली का आयात किया। जबकि यह व्यापार दोनों देशों में कुल बिजली उत्पादन का केवल 1 फीसदी से भी कम है, इसके महत्व को कम करके नहीं आंका जा सकता है। ग्रिड संतुलन एक निरंतर चुनौती है और यहीं पर कनाडा का बिजली निर्यात आता है। जब अमेरिका में बिजली की मांग बढ़ जाती है या जब उत्पादन कम हो जाता है तो कनाडा की ज्यादा बिजली काफी काम आती है।
न्यू नेशन की रिपोर्ट के अनुसार, अगर टैरिफ को बरकरार रखा जाता है, तो अमेरिका के ज्यादातर पूर्वोत्तर क्षेत्रों को ऊर्जा आपूर्ति के नए स्रोतों की तलाश करनी होगी। उदाहरण के लिए, वर्मोंट राज्य ने पहले हाइड्रो-क्यूबेक के साथ एक साझेदारी समझौता किया था, ताकि कनाडाई कंपनी 2038 तक राज्य की सालाना बिजली की जरूरतों का 25 प्रतिशत दे। इसी तरह, न्यूयॉर्क के पास 2030 तक बिजली आयात करने का करार है।
डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दूसरे देश दशकों से अमेरिका के खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘अब हमारी बारी है कि हम उन दूसरे देशों के खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल करना शुरू करें। क्या आपने उनके बारे में सुना है? और अनगिनत दूसरे देश हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलते हैं, जितना हम उनसे वसूलते हैं। यह बहुत अनुचित है। भारत हमसे 100 फीसदी से ज्यादा ऑटो टैरिफ वसूलता है। हमारे उत्पादों पर चीन का औसत टैरिफ हमसे दोगुना है और दक्षिण कोरिया का औसत टैरिफ चार गुना ज्यादा है।’ अमेरिका में आपका काम आपको आगे बढ़ाएगा