Canada Khalistan Rally: कनाडा लगातार खालिस्तान समर्थकों के लिए एक पसंदीदा जगह बनता जा रहा है और आज यह एक बार फिर सही साबित हो गया है। यहां खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथियों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास तक भारत के एक मुख्यमंत्री के हत्यारे के लिए श्रद्धांजलि के तौर पर झांकी निकाली। इन खालिस्तान समर्थकों ने उस हत्यारे को अपनी संतान तक बता दिया। इस झांकी की तस्वीरे और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
दरअसल, कनाडा के वैंकोवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास पास से खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथियों ने 1995 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के जिम्मेदार आत्मघाती हमलावर को श्रद्धांजलि देते हुए एक बड़ी झांकी निकाली। इस झांकी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
हत्यारे को बताया ‘संतान’
खालिस्तान समर्थकों ने इस झांकी में दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री की तस्वीरों के साथ खून से लथपथ बम विस्फोट वाली कर को भी शामिल किया था। खालिस्तान समर्थकों द्वारा निकाली गई झांकी में लगी तस्वीरों में लिखा गया था कि बेअंत सिंह को मौत के घाट उतार दिया गया था। वहीं आत्मघाती हमलावर उनके हत्यारे दिलावर सिंह बब्बर को श्रद्धांजलि दी गई।
भारतीय छात्रों को सता रहा कनाडा से निकाले जाने का डर, ट्रूडो सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन
बता दें कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की 29 साल पहले 31 अगस्त साल 1995 को दिलावर सिंह बब्बर ने आत्मघाती बम धमाके में हत्या कर दी थी, जिसे खालिस्तान समर्थक आज अपनी ‘संतान’ बताते हुए श्रद्धांजलि देने कनाडा की सड़कों पर निकल आए।
खास बात यह है कि यह रैली केवल वैंकोवर ही नहीं, बल्कि कनाडा के टोरंटो में भी निकली गई थी, जहां इसे खालिस्तान समर्थक इंद्रजीत सिंह गोसल लीड कर रहा था। गोसाल खालिस्तान रेफरेंडम मामले में मुख्य आयोजक के तौर पर जाना जाता है, जो कि सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू का भी करीबी है।
बता दें कि गोसाल हरदीप सिंह निज्जर का भी करीबी बताया जाता है, जिसकी पिछले साल 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर कनाडा लगातार भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाता रहता है।