Lawrence Bishnoi Gang Canada: कनाडा और भारत के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कनाडा ने एक बार फिर से भारत पर बड़ा आरोप लगाया और उसके बाद भारत ने अपने राजनयिकों को वापस बुला लिया और कनाडा के डिप्लोमेट्स को भी भारत से निकाल दिया। कनाडा ने भारत के हाई कमिश्नर संजय कुमार वर्मा और अन्य राजनयिकों पर खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में जुड़े होने का आरोप लगाया है। हालांकि भारत ने कनाडा के बयान को बेतुका बताया है। इस बीच कनाडा ने अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सहारा लिया है।

लॉरेंस बिश्नोई से खौफजदा ट्रूडो सरकार

भारत द्वारा कनाडा से अपने राजनयिकों को वापस बुलाने के कुछ घंटों बाद रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने आरोप लगाया कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा की धरती पर आतंक फैलाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ सहयोग कर रहे थे।

ओटावा में थैंक्सगिविंग डे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरसीएमपी के असिस्टेंट कमिश्नर ब्रिगिट गौबिन ने आरोप लगाया, “हमने जो देखा है वह संगठित अपराध तत्वों का उपयोग है। इसे सार्वजनिक रूप से विशेष रूप से एक संगठित अपराध गिरोह के लिए भारत के एजेंट बिश्नोई ग्रुप से जुड़े हुए हैं।” जब पूछा गया कि क्या RCMP भारत सरकार के एजेंटों पर हत्या, जबरन वसूली, धमकी और जबरदस्ती का आरोप लगा रहा है? इसपर आरसीएमपी कमिश्नर माइक ड्यूहेम ने कहा, हां। भारत पर बड़ा आरोप लगाते हुए ब्रिगिट गौबिन ने कहा कि भारत के एजेंट्स विशेष रूप से कनाडा में खालिस्तान समर्थक तत्वों को निशाना बना रहे है।

Nijjar Murder Case: खालिस्तानी निज्जर की हत्या पर जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर लगाए गंभीर आरोप, भारत ने दिया करारा जवाब

कनाडा के आरोपों को भारत ने बताया बेतुका

वहीं भारत सरकार ने कनाडा के आरोपों को बेतुका बताया है। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान जारी किया। इस बयान में कहा गया कि भारत सरकार इन बेतुके आरोपों को खारिज करती है और इन्हें ट्रूडो सरकार के राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा मानती है, जो वोट बैंक की राजनीति पर केंद्रित है।

विदेश मंत्रालय ने साफ कहा कि कनाडा सरकार ने भारत के साथ एक भी सबूत साझा नहीं किया है, जबकि भारत ने कई बार उनसे सबूत मांगे हैं। मंत्रालय ने कहा कि कनाडा की ओर से बिना किसी तथ्य के दावे किए गए हैं। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि जांच के बहाने राजनीतिक लाभ के लिए भारत को बदनाम करने की जानबूझकर रणनीति बनाई जा रही है।