Canada News: कनाडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक भारतीय मूल के एक शख्स ने एक चोरी की कार से खूब उत्पात मचाया। वहीं जब इस मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने कार में सवार उस आरोपी को चारों तरफ से घेर लिया। चारों तरफ से घिरने के बावजूद आरोपी पीछे नहीं हटा बल्कि उसने पुलिस की गाड़ी पर क्रूजर कार चढ़ा दी। हालांकि पुलिस ने उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, यह मामला कनाडा के मिसिसॉगा का है, जहां गुरुवार को 25 साल के एक भारतीय मूल के शख्स ने पुलिस के पास से भागने की कोशिश खूब बवाल काटा। पुलिस का आरोप है कि शख्स ने पुलिस की कार पर क्रूजर चढ़ाकर उसे भी कुचल दिया। बता दें कि पील पुलिस को 3 सितंबर को शाम 6.30 बजे मिसिसॉगा में गोरवे ड्राइव और एट्यूड ड्राइव के पास वेस्टवुड मॉल के इलाके में एक संदिग्ध क्रूजर कार की जानकारी मिली थी।
पुलिस की ही बढ़ा दी मुश्किलें
पुलिस को इस वाहन के बारे में पता चले तो फोर्ड ब्रोंको कार में सवार व्यक्ति के पास चोरी की संपत्ति और हथियार होने की संभावना है। जब पुलिस ने टिम हॉर्टन के ड्राइव-थ्रू में वाहन को देखा और उसे घेर लिया लेकिन फिर भी भारतीय मूल के इस सख्स ने हिम्मत नहीं हारी और पुलिस की ही मुश्किलें बढ़ा दीं।
चोरी की कार से पुलिस की कार को कुचला
इस शख्स का नाम रमनप्रीत सिंह बताय गया, जिसने अपनी उस चोरी की कार पुलिस की कार पर ही चढ़ा दी। नतीजा ये कि पुलिस की कार कुचल गई। इस वायरल वीडियो में एक अधिकारी कार की खिड़की पर बंदूक तानकर खड़ा है और उस व्यक्ति को सरेंडर करने को कह रहे थे लेकिन लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो यह भी पता चला कि वह कार भी चोरी की ही थी।
पुलिस ने भारतीय मूल के शख्स को गिरफ्तार कर लिया और उस पर अपराध से प्रॉपर्टी हासिल करने से लेकर ख़तरनाक तरीके से गाड़ी चलाने समेत अन्य धाराओं में आरोप लगाए गए। पुलिस के साथ इस टकराव के चलते उसे भी कुछ चोटें आईं थीं।