एक पाकिस्तानी महिला और उसके पति द्वारा कैलिफोर्निया में की गई गोलीबारी मामले में एफबीआइ की व्यापक जांच का दायरा बढ़ कर पाकिस्तान और कई अन्य देशों तक पहुंच गया है। इस घटना ने अमेरिका में कट्टरपंथ को लेकर चिंताएं बढ़ा दी है। इस गोलीबारी में 14 लोगों की मौत हो गई थी। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल लॉरेटा लिंच ने कहा, ‘पाकिस्तान उन देशों में से एक है। इसमें कुछ अन्य देश भी शामिल हैं।’ पाकिस्तानी नागरिक ताशफीन मलिक और उसके पति सैयद रिवान फारूक द्वारा बुधवार को एक जनसमूह पर गोलीबारी कर की गई 14 लोगों की हत्या के मामले की एफबीआइ जांच कर रही है। लिंच ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘जांच जारी है। इसका दायरा व्यापक है, यह बहुत जटिल है।

इसकी जांच एफबीआइ कर रही है क्योंकि हमें चरमपंथ से प्रभावित होने के संकेत मिले हैं। यह एक आतंकी जांच है लेकिन हम हमारे राज्य और स्थानीय समकक्षों के साथ मिल कर काम करना जारी रखे हुए हैं।’ ताशफीन और फारूक की शादी लगभग दो साल पहले सऊदी अरब में हुई थी। इनकी मुलाकात एक मेट्रीमोनियल साइट पर हुई थी। ताशफीन ने अपनी अधिकांश जिंदगी सऊदी अरब में बिताई और फिर वह पाकिस्तान में अपनी पढ़ाई पूरी करने गई। इसके बाद वह फारूक की मंगेतर के रूप में अमेरिका आ गई थी।