आॅस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने कहा कि बुजुर्ग ऑस्ट्रेलियाई डाक्टर की पत्नी को अलकायदा से जुड़े जिहादियों ने रिहा कर दिया है। महिला का अपहरण बुर्किना फासो में किया गया था। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पर्थ निवासी 82 साल के डाक्टर केन इलियट और उनकी पत्नी जोसेलिन का बीते 15 जनवरी की देर रात अपहरण कर लिया गया था।
टर्नबुल ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कार्पोरेशन संडे मॉर्निंग को बताया ‘यह सच है और हम नाइजर और बुर्किना फासो की सरकारों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। इलियट दंपति बुर्किना फासो में रह रहे थे, वहीं से उनका अपहरण हुआ था।’उन्होंने कहा ‘विदेश मंत्री जूली बिशप ने कुछ ही समय पहले इलियट से बात की।