बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में इस साल मार्च में हुए आत्मघाती बम विस्फोटों के मामले में एक बेल्जियन संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है और इस्लामिक स्टेट से जुड़े होने का आरोपी बनाया है। इन बम हमलों में ब्रसेल्स में 32 लोग मारे गए थे। इस 30 वर्षीय संदिग्ध का नाम यूसुफ ई.ए. है। वह उन कई संदिग्धों में से एक है जिनको बीते 22 मार्च को ब्रसेल्स हवाई अड्डे और शहर के एक मेट्रो स्टेशन पर धमाकों के संदर्भ में आरोपी बनाया गया है।
बेल्जियम के संघीय अभियोजक ने बताया कि शुक्रवार (17 जून) को इस संदिग्ध को ‘आतंकी समूह की गतिविधियों में भाग लेने, हत्याओं, हत्या के प्रयासों’ के साजिशकर्ता होने या अपराधी का सह-साजिशकर्ता होने का आरोपी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कई संदिग्धों ने ब्रसेल्स के उपनगरीय इलाके एटरबीक में एक अपार्टमेंट के पुनर्निर्माण में भाग लिया था। माना जा रहा है कि इस अपार्टमेंट का इस्तेमाल हमलावरों ने एक सुरक्षित ठिकाने के रूप में किया।

