ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (56) ने शनिवार को गुपचुप तरीके से अपनी 23 साल छोटी मंगेतर कैरी साइमंड्स से शादी कर ली। ब्रिटेन में किसी पीएम के पद पर रहते हुए शादी करने का यह करीब 200 साल में पहला मामला है। इससे पहले 1822 में लॉर्ड लिवरपूल ने मैरी चेस्टर से शादी की थी। बताया गया है कि ब्रिटेन में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के नियंत्रण में आने के बाद दोनों ने मई में ही विवाह करने का निर्णय लिया था।
कौन हैं ब्रिटिश पीएम की पत्नी?: 17 मार्च 1988 को जन्मीं कैरी साइमंड्स ब्रिटिश पीएम से मिलने से पहले तक राजनीतिक कार्यकर्ता रहीं। साइमंड्स ब्रिटेन के लोकप्रिय अंग्रेजी अखबार ‘इंडिपेंडेंट’ के संस्थापकों में से एक मैथ्यू साइमंड्स और अखबार की वकील जोसेफिन मैकएफी की बेटी हैं। 33 साल की कैरी वॉरविक यूनिवर्सिटी में आर्ट एंड हिस्ट्री के साथ थिएटर की पढ़ाई कर चुकी हैं।
बताया जात है कि राजनीति में कैरी की एंट्री रिचमंड पार्क और नॉर्थ किंगस्टन के सांसद जैक गोल्डस्मिथ के लिए काम कर के हुई। बाद में 2010 में उन्होंने कंजर्वेटिव पार्टी के प्रेस ऑफिसर के तौर पर पद संभाला और दो साल बाद 2012 में ही लंदन में तब लंदन के मेयर रहे बोरिस जॉनसन के दोबारा चुनाव के लिए सफल अभियान चलाया। माना जाता है कि 9 साल पहले यही वह पहला मौका था, जब जॉनसन को कैरी की काबिलियत और तेज दिमाग का अंदाजा हो गया था।
इसके बाद कैरी साइमंड्स ने कई और कंजर्वेटिव नेताओं के लिए मीडिया सलाहकार जैसी अहम भूमिकाएं निभाईं। अपनी कड़ी मेहनत के लिए कैरी को बाद में कंजर्वेटिव पार्टी के हेडक्वार्टर में डायरेक्टर ऑफ कम्युनिकेशन नियुक्त किया गया। हालांकि, इस दौरान ब्रिटिश पीएम से नजदीकियों की चर्चा के बीच उन्होंने पद को छोड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने जानवरों के संरक्षण पर काम शुरू किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2019 में चुनाव के दौरान कैरी लगातार बोरिस जॉनसन के साथ रहीं और अपने पुराने अनुभव के जरिए उनके पीएम बनने के अभियान में पूरी मदद की। जॉनसन के चुनाव जीतने में कैरी की अहम भूमिका मानी जाती है। बताया जाता है कि इसके बाद मीडिया में यहां तक चर्चा होने लगी थी कि कैरी साइमंड्स ब्रिटेन की सबसे सफल प्रथम महिला बन सकती हैं। हालांकि, जॉनसन ने 2018 में ही अपनी 25 साल तक चली शादी का अंत करने का ऐलान किया था, जिसके चलते इस जोड़े के बारे में तब राजनीतिक गलियारों में भी खास चर्चा नहीं हुई।