टेस्ला और सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के मालिक एलन मस्क इन दिनों काफी चर्चा मे हैं। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद अब X पर एकतरफा होने के आरोप लग रहे हैं। इस बीच ब्रिटिश अख़बार द गार्जियन ने X का इस्तेमाल न करने का फैसला लिया है। द गार्जियन ने X को जहरीला बताया है। बता दें कि द गार्जियन के एक्स पर 27 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। अब इसके हैंडल को आर्काइव कर दिया गया है।

द गार्जियन ने लिया बड़ा फैसला

द गार्जियन के अनुसार अब X नकारात्मक हो चुका है। गार्जियन ने कहा, “हम रीडर्स को यह बताना चाहते थे कि हम अब सोशल मीडिया साइट एक्स पर किसी भी आधिकारिक गार्जियन आर्टिकल को पोस्ट नहीं करेंगे।” द गार्जियन के एक्स पर 80 से अधिक अकाउंट्स हैं और उनके लगभग 27 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

द गार्जियन ने कहा कि X पर जिस कंटेंट के बारे में उसे लंबे समय से चिंता थी, उसमें दूर-दराज के षड्यंत्र के सिद्धांत और नस्लवाद शामिल थे। इसमें कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की साइट की कवरेज ने उसके फैसले को स्पष्ट कर दिया है।

ट्रंप कैबिनेट में शामिल होंगे भारतवंशी विवेक रामास्वामी, एलन मस्क के साथ संभालेंगे ये बड़ी जिम्मेदारी

द गार्जियन, “यह कुछ ऐसा है जिस पर हम कुछ समय से विचार कर रहे हैं, क्योंकि अक्सर परेशान करने वाले कंटेंट को प्रचारित किया जाता है। इसमें नस्लवाद भी शामिल है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अभियान ने केवल उस चीज़ को दिखाने का काम किया है जिस पर हम लंबे समय से विचार कर रहे हैं। एक्स एक जहरीला मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है और इसके मालिक एलन मस्क राजनीतिक विचार को आकार देने के लिए अपने प्रभाव का उपयोग करने में सक्षम हैं।”

पत्रकारों पर नहीं कोई प्रतिबंध

द गार्जियन ने कहा कि एक्स यूजर अभी भी अपने आर्टिकल को X पर शेयर करने में सक्षम होंगे और एक्स पर पोस्ट कभी-कभी इसकी लाइव रिपोर्टिंग के हिस्से के रूप में एम्बेड की जाएंगी। गार्जियन ने कहा कि रिपोर्टर न्यूज इकठ्ठा करने के उद्देश्यों के लिए भी X का उपयोग जारी रख सकेंगे। हालांकि गार्जियन के आधिकारिक अकाउंट्स एक्स से हट रहे हैं, लेकिन पत्रकारों पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।