ब्रिटिश सांसद जो. कॉक्स की हत्या के एकमात्र संदिग्ध थॉमस मायर पर हत्या का आरोप लगाया गया है और उसे शनिवार (18 जून) को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने यह जानकारी दी। उत्तरी इंग्लैंड में गुरुवार (16 जून) को जो कॉक्स पर उनके निर्वाचन क्षेत्र बिर्स्टल के एक गांव में उनके आम सभा स्थल के बाहर चाकू और बंदूक से हमला किया गया था। उनकी हत्या से समूचा ब्रिटिश राजनीतिक जगत स्तब्ध है। एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जहां इस ‘जघन्य’ हमले की निंदा की है, वहीं दुनियाभर से संवेदना के संदेश आ रहे हैं। ब्रिटेन के यूरोपीय संघ का सदस्य बने रहने को लेकर गुरुवार (16 जून) को होने वाले बेहद अहम जनमत संग्रह से पहले के प्रचार अभियान को उनके सम्मान में टाल दिया गया।

बिर्स्टल के एक शांत गांव यॉर्कशाइर के रहने वाले मायर :52: को घटनास्थल के बेहद करीब से गिरफ्तार किया गया। घटना की जांच का नेतृत्व कर रहे पश्चिमी यॉर्कशाइर पुलिस के डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट निक वॉलेन ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि जो. कॉक्स की हत्या से जुड़े अपराध के संबंध में मायर के खिलाफ आरोप लगाया गया है। मायर को शनिवार (18 जून) को मध्य लंदन की अदालत में पेश किया जाना है। उन्होंने कहा, ‘हमने एक व्यक्ति पर हत्या, गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाने, अपराध के इरादे से बंदूक रखने और आक्रामक हथियार रखने का आरोप लगाया है।’ वॉलेन ने कहा, ‘बिर्स्टल के थॉमस मायर (52) को 18 जून को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट्स अदालत में पेश किया जाएगा।’

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने शुक्रवार (17 जून) को बिर्स्टल में पुष्पांजलि अर्पित कर जो. कॉक्स को श्रद्धांजलि दी। कैमरन ने कहा, ‘हम जहां घृणा देखें, जहां विभाजन पाएं, जहां असहिष्णुता देखें, वहां से निश्चित तौर पर हमें इन्हें अपनी राजनीति, हमारे सावÊजनिक जीवन और हमारे समुदाय से बाहर निकालना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘आज हमारा देश सही मायने में स्तब्ध है।’

व्हाइट हाउस ने कहा कि ओबामा ने जो. कॉक्स के पति के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की और उनकी ‘नि:स्वार्थ’ सेवा की सराहना की। ओबामा ने ब्रेंडन कॉक्स से अपने एयरफोर्स वन विमान से बात की। व्हाइट हाउस के बयान के अनुसार, ‘राष्ट्रपति ओबामा ने अमेरिकी जनता की ओर से श्रीमान कॉक्स और उनके दो बच्चों, उनके मित्र, सहयोगियों और उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की।’

इसके अुनसार, ‘राष्ट्रपति ओबामा ने इस बात का उल्लेख किया कि दूसरों के प्रति उनकी नि:स्वार्थ सेवा के कारण दुनिया एक बेहतर जगह बनी और उस जघन्य अपराध को सही नहीं ठहराया जा सकता जिसने एक परिवार, समुदाय और एक राष्ट्र को एक समर्पित पत्नी, मां और एक जनसेवक से वंचित कर दिया।’ जो. कॉक्स एक पूर्व सहायताकर्मी थीं जिन्होंने यूरोपीय संघ में ब्रिटेन के बने रहने के पक्ष में प्रचार किया था और उन्होंने सीरियाई शरणार्थियों से बात भी की थी। जो. कॉक्स के जन्मस्थान से महज कुछ ही मील की दूरी पर उनकी हत्या कर दी गई ।