ब्रिटेन में जल्द ही एक ऐसी एयरलाइन्स का संचालन शुरु होने जा रहा है, जो कि पूरी तरह से इस्लामिक कानूनों यानि कि शरीयत के मुताबिक होगी। इस एयरलाइन्स में शराब और पोर्क नहीं परोसा जाएगा और एयरहोस्टेस भी हिजाब में दिखाई देंगी। इस एयरलाइन्स का नाम फिरनाज एयरवेज होगा और इसे शुरु करने वाले बिजनेसमैन बांग्लादेशी मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन काजी शफीकुर रहमान हैं। 32 वर्षीय काजी शफीकुर रहमान का सपना वर्जिन एयरलाइन्स के मालिक और मशहूर उद्योगपति रिचर्ड ब्रेसनन की तरह बनना चाहते हैं, यही वजह है कि काजी शफीकुर अपने आप को हलाल रिचर्ड ब्रेसनन मानते हैं।
फिरनाज एयरवेज के मालिक शफीकुर रहमान को अपनी इस्लामिक शिक्षाओं में गहरी आस्था है और यही वजह रही कि उन्होंने बिजनेस में भी इन शिक्षाओं को उतारने का फैसला किया। फिलहाल शफीकुर रहमान ने एक 19 सीटर जेटस्ट्रीम विमान को लीज पर लेकर फिरनाज एयरवेज की शुरुआत की है। फिरनाज एयरवेज ब्रिटेन के विभिन्न शहरों के बीच अपनी सेवाएं देगी। अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए शफीकुर रहमान फिलहाल इन्वेस्टर्स की तलाश कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले मलेशिया में भी रयानी एयर के नाम से शरीयत एयरलाइन्स की शुरुआत की गई, जिसमें शरीयत के नियमों का पालन किया गया था, लेकिन यह एयरलाइन्स सफल नहीं रही और साल 2016 में बंद हो गई। इसके बावजूद शफीकुर रहमान को अपने एयरलाइन्स के सफल होने की पूरी उम्मीद है। शफीकुर का कहना है कि अगर मैं कुछ करना चाहता हूं और मैं उससे सहमत नहीं हूं तो फिर मुझे इसे नहीं करना चाहिए। एक एंटरप्रेन्योर होने के नाते मैं बेहद रोमांचित हूं और अच्छी बात ये है कि इसके साथ मेरी श्रद्धा भी जुड़ी है।
शफीकुर का कहना है कि जब बात शरीया कानून की होती है तो लोग सोचते हैं कि उन पर शरिया थोपा जा रहा है, जबकि ऐसा नहीं है। हम इस्लामिक इन्वेस्टर्स को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। एयरहोस्टेस को हिजाब में रखने के सवाल पर शफीकुर रहमान का कहना है कि वह ज्यादा बिजनेस पाने के लिए महिलाओं का शोषण नहीं करना चाहते। उनकी एयरलाइन्स में एल्कोहल नहीं होगी, लेकिन उसकी जगह पर अन्य पेय पदार्थ दिए जाएंगे। शफीकुर रहमान अपनी फिरनाज एयरवेज का संचालन मिडिल ईस्ट के देशों तक करना चाहते हैं, लेकिन पहले वह ब्रिटेन में संचालन करके कुछ नाम और पैसा कमाना चाहते हैं।
टॉयलेट क्लीनर से एयरलाइन्स मालिक तक का सफरः बता दें कि शफीकुर रहमान का परिवार साल 1997 में बांग्लादेश से ब्रिटेन शिफ्ट हुआ था। उस वक्त शफीकुर 11 साल के थे। अपना स्कूल पास करने के बाद शफीकुर ने पहली नौकरी लंदन सिटी एयरपोर्ट पर एक टॉयलेट क्लीनर के तौर पर शुरु की थी। यहीं से उन्होंने एक एयरलाइन्स शुरु करने का सपना देखना शुरु किया था। टॉयलेट क्लीनर की नौकरी के बाद शफीकुर रहमान ने एक परफ्यूम कंपनी सुन्नामुस्क शुरु की। बीते ढाई साल से शफीकुर रहमान एयरलाइन्स शुरु करने की योजना पर काम कर रहे हैं।