सीरिया में खूंखार आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट के खिलाफ सैन्य हवाई हमलों को मंजूरी देने के लिए ब्रिटेन के सांसदों के अहम मतदान के कुछ घंटे बाद ब्रिटेन ने गुरुवार को सीरिया में आइएस के नियंत्रण वाले तेल क्षेत्रों पर निशाना साधते हुए बमबारी शुरू कर दी।

हाउस ऑफ कॉमंस में मतदान से ब्रिटेन के लिए ‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया’ (आइएस) पर अमेरिका के नेतृत्व में बमबारी की मदद का रास्ता साफ हो गया। संसद की मंजूरी मिलने के कुछ ही समय बाद साइप्रस के अकरोटिरी में रॉयल एअरफोर्स बेस से चार टोर्नाडो विमानों ने उड़ान भरी।

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री माइकल फालोन ने कहा कि हमलों में पूर्वी सीरिया में उमर तेल क्षेत्रों पर निशाना साधा गया जो आइएस के नियंत्रण में हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं पुष्टि कर सकता हूं कि ब्रिटिश टोर्नाडो ने सक्रियता दिखाते हुए पूर्वी सीरिया में तेल क्षेत्रों पर हमले किए और वे सफल हुए।’

फालोन ने बुधवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में मतदान से पहले व्यक्तिगत रूप से हमलों को मंजूरी दी थी। मतदान में 397 मत इन हमलों के पक्ष में पड़े जबकि 223 मत इनके खिलाफ पड़े। इन नतीजों से पहले बुधवार को हाउस ऑफ कॉमंस में दस घंटे तक बहस चली, जहां ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि यदि ब्रिटेन सीरिया में हवाई हमलों में अपने सहयोगियों से जुड़ जाता है तो ब्रिटेन एक सुरक्षित स्थान होगा।

कैमरन ने हाउस ऑफ कॉमंस में हुई बहस के दौरान सांसदों से कहा, ‘सदन के समक्ष सवाल यह है कि किस तरह से ब्रिटिश लोगों को आइएस के खतरे से सुरक्षित रखा जाए। यह इस बारे में नहीं है कि हम आतंकवाद से लड़ना चाहते हैं या नहीं, यह इस बारे में है कि हम इसे कितने बेहतर ढंग से अंजाम देते हैं।’
कंजर्वेटिव पार्टी के नेता को विपक्षी लेबर सांसदों ने बार-बार उनकी टिप्पणियों के लिए माफी मांगने के लिए कहा। ये कथित टिप्पणियां उन्होंने साथी कंजर्वेटिव सांसदों पर मंगलवार को की थीं। उन्होंने सांसदों से कहा था कि वे ‘आतंकवाद के समर्थकों’ के पक्ष में मत न डालें। कैमरन ने ऐसा करने से इनकार करते हुए कहा, ‘मैं सरकार में विपरीत विचारों वाले लोगों का सम्मान करता हूं। मैं यह दिखाने की कोशिश नहीं कर रहा हूं कि जवाब आसान हैं, सीरिया में स्थिति बेहद जटिल है।’

लेबर नेता जेरेमी कॉर्बिन ने बमबारी का विरोध किया लेकिन उन्होंने बाकी सांसदों को स्वतंत्र रूप से मतदान का अधिकार दिया। कॉर्बिन के साथियों का मानना है कि लेबर पार्टी के 90 सांसद सरकार के इस कदम का समर्थन कर सकते हैं और डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी और लिबरल डेमोक्रेट्स इस कार्रवाई का समर्थन कर रहे हैं। ऐसे में कैमरन सीरिया के चार साल पुराने संघर्ष में ब्रिटेन द्वारा सैन्य हस्तक्षेप के लिए मंजूरी हासिल कर सकते हैं। लेबर पार्टी के कुल 66 सांसदों ने सरकार के पक्ष में वोट दिया।