ऑफिस में हर साल होने वाले अप्रेजल में कर्मचारियों को इंक्रीमेंट और प्रमोशन का इंतजार रहता है। किसी को प्रमोशन और अच्छा इंक्रीमेंट मिल जाता है तो कोई मायूस रह जाता है। ऐसे में इसी इंक्रीमेंट और प्रमोशन की वजह से ऑफिस में मर्डर की साजिश रच दी गयी। ब्राजील के Abaida de Goiás शहर में एक महिला को अपने सहकर्मी की हत्या की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
38 वर्षीय महिला ने प्रमोशन को लेकर हुए विवाद के बाद अपने सहकर्मी की पानी की बोतल में केमिकल मिलाकर उसे मारने की कोशिश की थी। गॉयस सिविल पुलिस के अनुसार, महिला ने यह क्राइम तब किया जब उसकी सहकर्मी को कपड़ा फैक्ट्री में प्रमोशन मिल गया।
आरोपी महिला अपने सहकर्मी की तरक्की से नाराज थी
गॉयस सिविल पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला अपने सहकर्मी की तरक्की से नाराज थी। 14 फरवरी को जब बॉस ने प्रमोशन का ऐलान किया तो महिला गुस्से में आ गई और सहकर्मी से बहस करने लगी। महिला को उम्मीद थी कि इस बार उसका प्रमोशन होगा लेकिन यह प्रमोशन किसी और को मिल गया। गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने बदला लेने की ठान ली।
सहकर्मी की पानी की बोतल में मिलाया जहरीला केमिकल
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जब प्रमोशन पाने वाली महिला ऑफिस से बाहर गई तो आरोपी ने उसकी पानी की बोतल में जहरीला केमिकल मिला दिया। हालांकि, यह पूरा वाकया CCTV फुटेज में कैद हो गया, जिसमें आरोपी को पानी में कुछ मिलाते हुए देखा गया। जब पीड़िता ने पानी पिया तो उसे मुंह में जलन महसूस हुई, जिसके बाद उसने तुरंत मेडिकल हेल्प ली। जिससे उसकी जान बच गयी लेकिन पूरे ऑफिस में हड़कंप मच गया।
फुटेज सामने आने के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और उस पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोप साबित होने पर उसे 6 से 20 साल की सजा हो सकती है।
भगोड़े ललित मोदी ने जिस Vanuatu देश में ली शरण, जानें उसकी नागरिकता मिलने की प्रक्रिया
पिछले साल ही ब्राजील के एक जज ने रियो डी जेनेरियो नगर परिषद सदस्य मैरिएल फ्रेंको और उनके ड्राइवर की हत्या के लिए दो पूर्व पुलिस अधिकारियों को दशकों जेल की सजा सुनाई थी। आरोपियों को 14 मार्च, 2018 को फ्रेंको और एंडरसन गोम्स को उसकी कार में गोली मारने के लिए क्रमशः 78 वर्ष और नौ महीने और 59 वर्ष और आठ महीने जेल की सजा काटने का आदेश दिया गया था। पढ़ें- कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो कैमरे के सामने क्यों रो पड़े?