बुधवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर फिर से वोट चोरी के आरोप लगाए। इस दौरान उन्होंने ब्राजील की एक महिला की तस्वीर दिखाते हुए दावा किया कि हरियाणा की वोटर लिस्ट में उसकी तस्वीर का 22 बार इस्तेमाल हुआ है। राहुल गांधी ने इसे भी वोट चोरी के प्रयासों का हिस्सा बताया।

राहुल गांधी द्वारा अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस महिला का जिक्र किया गया, उसका नाम लारिसा है। अचानक इंटरनेट पर सुर्खियां में आने पर लारिसा ने हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि यह तस्वीर उनके शुरुआती मॉडलिंग दिनों की पुरानी स्टॉक फोटो है। लारिसा ने कहा कि अब वह मॉडल नहीं हैं।

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो के जरिए लारिसा ने कहा, “मेरा भारत की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। मेरी फोटो एक स्टॉक इमेज प्लेटफॉर्म से खरीदी गई है और इसे मेरी जानकारी या सहमति के बिना इस्तेमाल किया गया। वो मैं नहीं हूं, मैं तो कभी भारत गई भी नहीं।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं एक ब्राजीली डिजिटल इंफ्लुएंसर और हेयरड्रेसर हूं, और मुझे भारतीय लोग बहुत पसंद हैं।”

लारिसा ने बताया कि इमेज वायरल होने के बाद अचानक से उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारतीय यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। बहुत सारे लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं। उन्होंने वीडियो में कहा, “मेरे इंंस्टाग्राम पर स्वागत है मेरे इंडियन फॉलोअर्स! मेरे बहुत से भारतीय फॉलोअर्स बढ़ गए हैं। लोग मेरी तस्वीरों पर ऐसे कमेंट कर रहे हैं, जैसे मैं ही चुनी गई हूं! साफ तौर पर बता दूं, वो मैं नहीं थी – सिर्फ मेरी फोटो इस्तेमाल की गई थी।”

लारिसा ने आगे कहा, “लेकिन मैं सच में उन सभी भारतीयों की बहुत सराहना करती हूं जो मेरी स्टोरीज देख रहे हैं, उन्हें भारतीय मीडिया के साथ शेयर कर रहे हैं और उनका अनुवाद कर रहे हैं। मुझे आपकी भाषा नहीं आती, लेकिन मैं दिल से आभारी हूं।”

लारिसा ने यह भी कहा कि वह भारतीय जैसी नहीं लगती हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता था कि मैं मैक्सिकन जैसी दिखती हूं।”

‘भारतीय पत्रकार संपर्क की कर रहे कोशिश’

लारिसा ने एक अन्य वीडियो में बताया कि भारत के कई पत्रकार उनकी तस्वीर के इस्तेमाल होने पर उनकी प्रतिक्रिया जानना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा, “कई भारतीय पत्रकार मुझसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, इंटरव्यू लेना चाहते हैं। मैंने उन्हें जवाब दिया कि मैं वही ‘रहस्यमयी ब्राजीली मॉडल’ हूं – लेकिन असल में मैं अब मॉडल भी नहीं हूं।

कुछ भारतीय शब्द सीखने की कोशिश करेंगी लारिसा

लारिसा ने कहा कि वह कुछ भारतीय शब्द सीखने की प्लानिंग कर रही हैं ताकि भारत में उनकी पॉपुलैरिटी बढ़े। उन्होंने कहा कि अभी वो सिर्फ ‘नमस्ते’ जानती हैं लेकिन वो कुछ शब्द सीखेंगी और अपने अगले वीडियो में उनका इस्तेमाल करेंगी और जल्द भारत में प्रसिद्ध हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें: Exclusive: वोट चोरी नहीं हुई, हरियाणा के जिन नामों पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल जानिए उन्होंने क्या कहा