संयुक्त राष्ट्र। यूके्रन में विद्रोहियों की पकड़ वाले पूर्वी भाग में फिर से हो रहे संघर्ष को लेकर चिंतित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने अपनी 26वीं आपात बैठक की।

यह बैठक कल बुलायी गयी। बैठक से पहले नाटो के शीर्ष कमांडर ने बताया कि रूसी सेना के नये कॉलम और टैंक यूके्रन के पूर्वी भाग में पहुंच चुके हैं। हालांकि मास्को ने तुरंत इसका खंडन किया।

यूके्रन और रूस समर्थित अलगाववादियों के बीच दो महीने पहले हुए संघर्ष विराम समझौते के बावजूद यूके्रन के पूर्वी शहर दोनेत्स्क में हाल के दिनों में भारी गोलीबारी हुई है। यहां लगभग रोजाना संघर्ष विराम का उल्लंघन होता है।

अमेरिकी राजदूत समांथा पावर ने परिषद में बताया कि रूस शांति की बात करता है, लेकिन युद्ध को हवा भी देता है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस साल यूक्रेन संकट की शुरूआत से ही कई बैठकें की हैं लेकिन कुछ विशेष हल नहीं निकल सका क्योंकि रूस सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य है और उसके पास वीटो का अधिकार है।