सीरिया के होम्स शहर में शुक्रवार की नमाज के दौरान एक मस्जिद में जबरदस्त बम धमाका हुआ। इसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए। सीरियाई अरब समाचार एजेंसी (SANA) की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट होम्स शहर के वादी अल-धहाब इलाके में स्थित इमाम अली इब्न अबी तालिब मस्जिद में हुआ।

यह इलाका मुख्य रूप से अलावी बहुल आबादी का इलाका है।

धमाके की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें मस्जिद के कालीनों पर खून, दीवारों में छेद, टूटी हुई खिड़कियां और आग से हुए नुकसान को दिखाया गया है।

देर रात अमेरिका ने सीरिया में की जबरदस्त बमबारी, ISIS के कई ठिकाने नष्ट

सुरक्षा सूत्रों के हवाले से SANA ने बताया कि प्रारंभिक जांच में संकेत मिला है कि मस्जिद के अंदर विस्फोटक उपकरण लगाए गए थे। अधिकारी इस हमले को अंजाम देने वालों की तलाश में जुटे हैं। सीरिया के आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि मस्जिद के चारों ओर सुरक्षा घेरा बना दिया गया है।

सांप्रदायिक संघर्ष की घटनाएं बढ़ी

पिछले साल राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार के गिरने के बाद से देश में सांप्रदायिक संघर्ष बढ़ गया है। इस्लामिक समूह हयात तहरीर अल-शाम के नेतृत्व वाले विद्रोहियों द्वारा हमले किए गए हैं। हयात तहरीर अल-शाम की कमान अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शारा के हाथ में है।

बशर अल असद अलावी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। सरकार गिरने के बाद असद देश छोड़कर रूस भाग गए थे। मार्च में असद के समर्थकों द्वारा सुरक्षा बलों पर किए गए हमले के कारण कई दिनों तक सांप्रदायिक हिंसा हुई थी और इसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे। मरने वालों में से अधिकांश अलावी समुदाय के थे।

बीते सोमवार को ही उत्तरी शहर अलेप्पो के मिश्रित इलाकों में सीरियाई सरकारी बलों और कुर्द नेतृत्व वाले लड़ाकों, सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेस के बीच झड़प हुई थी। 

सीरिया के चर्च में आत्मघाती हमला; 15 की मौत