वाइट हाउस पहुंचने का ख्वाब संजोए राष्ट्रपति पद का रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की कोशिश करने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी व लुइसियाना प्रांत के गवर्नर बॉबी जिंदल वाइट हाउस की दौड़ से हट गए हैं क्योंकि उम्मीदवारों की लोकप्रियता की सूची में वह निचले पायदान पर पहुंच गए थे। इस दौड़ से बाहर होने के बाद उन्होंने कहा कि ‘यह मेरा समय नहीं है।’
जिंदल (44) ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर होने के बाद समाचार चैनल फॉक्स न्यूज से कहा, ‘हमने विस्तृत नीतिगत कागजात तैयार करने में बहुत समय खर्च किया और इस अप्रत्याशित चुनावी माहौल को देखते हुए यह स्पष्ट है कि यहां बहुत अधिक दिलचस्पी नहीं थी।’ अमेरिकी राजनीतिक पंडितों को हैरान कर देने वाले अपने बयान में उन्होंने कहा, ‘यह मेरा समय नहीं है। इसलिए मैं राष्ट्रपति पद के लिए अभियान रोक रहा हूं।’
उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बता नहीं सकता कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दावेदारी के लिए अभियान चलाना कितने सम्मान की बात है। मेरे अभिभावक आजादी और मौके की तलाश में 45 साल पहले इस देश में आए थे।’ लुइसियाना के गवर्नर ने कहा कि उनका मानना है कि रिपब्लिकन को प्रगति की पार्टी बनना होगा और पार्टी में कभी इसे रोका नहीं जा सकता जो कि अवसर में यकीन रखती है।
उन्होंने कहा, ‘हम ईर्ष्या और बंटवारे की वामपंथी सोच नहीं रख सकते। हम एक पार्टी हैं जो कहती है कि इस देश में हर कोई सफल हो सकता है चाहे कोई कहीं भी जन्मा हो या उसके अभिभावक कोई भी हों।’ जिंदल ने कहा, ‘कुछ साल पहले शुरू किए गए थिंकटैंक के काम पर लौट कर एक चीज जो मैं करूंगा वो यह कि इस अमेरिकी सदी का खाका बनाऊंगा।’
उन्होंने कहा, ‘हमें दिखाना होगा कि हमारी अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी और खासकर कट्टरपंथी इस्लाम का खात्मा कर आतंक के खिलाफ लड़ाई जीतनी है।’ जिंदल को अक्सर एक प्रतिशत से कम मत मिले और कहा जाता है कि उनके अभियान पर वित्तीय दबाव भी बना रहा।
जिंदल के उस बयान के कारण भारतीय-अमेरिकियों के बीच भी उनके अभियान को लेकर उत्साह पैदा नहीं हो पाया, जिसमें उन्होंने भारतवंशी की पहचान से खुद को अलग रखने की कोशिश की।
जिंदल 2016 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ से बाहर होने वाले तीसरे रिपब्लिकन हैं। इससे पहले टेक्सास के गवर्नर रिक पेरी और विस्कोंसिन के गवर्नर स्कॉट वाकर अपनी दावेदारी वापस ले चुके हैं।
उन्होंने कहा, ‘मुझे यह भी अहसास है कि देश अभी गलत रास्ते पर है। हर कोई जानता है लेकिन भूला नहीं है कि दुनिया में यह अब भी एक महान देश है और हममें से हर किसी को ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करना चाहिए। हमारा सौभाग्य है कि हम अमेरिकी नागरिक हैं।’
जिंदल के दौड़ से हटने के बाद नामांकन की दौड़ में अब रिपब्लिकन के 14 दावेदार हैं जिसमें रियल एस्टेट कारोबारी और अग्रणी दावेदार डोनाल्ड ट्रंप , सेवानिवृत्त न्यूरोसर्जन बेन कारसन, सीनेटर मार्को रूबियो और फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर जेब बुश का नाम है