बांग्लादेश में 12 फरवरी को आम चुनाव होने हैं, इससे पहले ही यहां एक बीएनपी नेता की हत्या कर दी गई है। इसके बाद से युनूस की अतंरिम सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

बीएनपी नेता को बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी है। साथ ही कारवान बाजार वन एसोसिएसन के महासचिव अबू सूफियान मसूद घायल हो गए हैं।

बाइक सवार हमलावरों ने चलाई गोली

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बांग्लादेश राष्ट्रवाद पार्टी (बीएनपी) के नेता का नाम अजीजुर रहमान मुसब्बीर बताया जा रहा है। मुसब्बीर बीएनपी की स्वंयसेवी शाखा के ढाका सिटी नार्थ स्वेच्छासेवल दल के पूर्व महासचिव थे। मुसब्बीर पर बुधवार रात 8.40 बजे बसुंधरा मार्केट के पीछे तेजतुरी बाजार इलाके में गोली चलाई गई। गोली चलाने वाले बाइक से आए थे और फिर घटना के बाद वे फरार हो गए।

दूसरे शख्स का चल रहा इलाज

तेजगांव के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त फजलुल करीम ने मुसब्बीर की मौत की पुष्टि की। उन्होंने कहा, स्टार कबाब के पास की गली में दो लोगों पर गोली चलाई गई। इनमें से एक ही मौत हो गई और दूसरे शख्स का इलाज ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।

अस्पताल में बीएनपी नेता ने तोड़ा दम

बांग्लादेश की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बुधवार रात करीब 08.00 बजे बाइक सवार हमलवारों ने फार्मगेट पार कर कारवान बाजार में स्टार कबाब के सामने गोलीबारी की। इस गोलीबारी में मुसब्बीर और अबू सुफियान गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मुसब्बीर को बीआरबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ हमला

दे डेली स्टार की रिपोर्ट में कहा गया कि मुसब्बीर शाम को शरियतपुर के कुछ लोगों के साथ सुपर स्टार होटल के पास एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे और अबू सूफियान मसूद पास की एक गली से गुजर रहे थे तभी दो हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं और फिर फरार हो गए।

गोली लगने से घायल अबू सूफियान को इलाज के लिए ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल स्थित पुलिस शिविर के प्रभारी इंस्पेक्टर मोहम्मद फारूक ने जानकारी देते हुए बताया कि अबू सूफियान को पेट के बाईं ओर गोली लगी है और उनका इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है।

अवामी लीग शासन के दौरान कई बार जेल

घटना के बाद स्थानीय बीएनपी कार्यकर्ताओं और लोगों ने इलाके के सोनारगांव चौराहे के पास प्रदर्शन किया। मृतक के पारिवारिक सदस्यों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि मुसब्बीर ने अपना अधिकतर समय अवामी लीग शासन के दौरान जेल में बिताया। तत्कालीन सरकार ने कई राजनीतिक मामलों में उन्हें बार-बार गिरफ्तार किया था।

द डेली स्टार के मुताबिक साल 2025 में राजनीतिक हिंसा की कम से कम 401 घटनाओं को दर्ज किया, जिनमें 102 लोग मारे गए और 4,744 लोग घायल हुए हैं।।

बता दें कि इससे पहले उस्मान हादी की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद बांग्लादेश में जगह-जगह हिंसा भड़क गई थी।

यह भी पढ़ें: भारत के साथ तनाव के बीच करीब आ रहे बांग्लादेश और पाकिस्तान, फिर से शुरू करने वाले हैं सीधी उड़ान सेवा