विश्व का सबसे महंगा 14.62 कैरट का नीला हीरा तकरीबन 370 करोड़ रुपए में नीलाम हुआ है। यह किसी आभूषण के लिए लगी अब तक की सबसे ऊंची बोली है। विश्व का यह सबसे बड़ा नीला हीरा ‘द ओप्पेनहैमेयर ब्लू’ नाम से जाना जाता है। जिसे क्रिस्टी ने यहां एक निजी संग्रहकर्ता को भेजा है। हालांकि खरीदने वाले की पहचान गुप्त रखी गई है।

Read Also: सरकार का कोहिनूर हीरे पर U-Turn: एक दिन पहले बताया था गिफ्ट, अब चाहती है वापस

इस हीरे को प्लैटिनम की एक अंगूठी में जड़ा गया है और नीलामी से पहले इसकी कीमत तकरीबन 240 करोड़ से 290 करोड़ डॉलर तक आंकी गई थी। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक इस हीरे का नाम उसके पुराने मालिक फिलिप ओप्पेनहैमेयर के नाम पर रखा गया है जिनका परिवार हीरों का कारोबार करने वाली कंपनी डी बियर्स का स्वामित्व रखता है।