यमन के दक्षिणी शहर अदन में हुए दो आत्मघाती बम हमलों में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, यह बम हमला सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं को निशाना बनाकर किया गया था। एक आत्मघाती कार बम हमलावर ने सेना के एक भर्ती केंद्र को निशाना बनाया। इसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। दूसरे बम हमलावर ने सेना के एक कमांडर के घर के बाहर इंतजार कर रहे सेना के जवानों के एक समूह को निशाना बनाकर विस्फोट किया। अधिकारियों ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि हमले में कई अन्य लोग भी घायल हुए।
करीब दो साल से देश की अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार के खिलाफ शिया विद्रोहियों ने युद्ध छेड़ रखा है, जिनका राजधानी पर कब्जा है और यमन के पूर्व राष्ट्रपति के वफादार सैनिकों के साथ उनका गठबंधन है। यमन सक्रिय अलकायदा और इस्लामिक स्टेट के सहयोगी समूहों का ठिकाना भी है। रविवार को हुए हमलों की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।