Istanbul Bomb Blast News in Hindi: तुर्की की राजधानी इस्तांबुल (Istanbul) में रविवार (13 नवंबर, 2022) को विस्फोट हुआ है, जिसमें 6 की मौत हो गई है, जबकि कम से कम 53 लोग घायल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर इस धमाके के वीडियो शेयर किए गए हैं, जिसमें विस्फोट से हुए नुकसान के बीच जमीन पर कई लोगों को दिखाया गया है। फुटेज में एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंचती नजर आ रही है।

ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और तेज धमाके की आवाज सुनाई दे रही है। जिसके बाद राहगीरों को मुड़ते और भागते देखा जा सकता है। अभी विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है कि यह विस्फोट किसने किया और क्यों किया।

इससे पहले इस्तांबुल के गवर्नर अली येरलिकाया ने कहा था कि शहर के मुख्य मार्ग इस्तिकलाल पर हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हुई, जबकि 38 अन्य घायल हुए हैं। विस्फोट लगभग 4:20 बजे हुआ। विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

विस्फोट प्रसिद्ध इस्तिकलाल शॉपिंग स्ट्रीट में हुआ है। यह इलाका दुकानों और रेस्तरां से घिरा हुआ है। आमतौर पर यहां पर्यटक और स्थानीय लोगों की भीड़ रहती है। जहां धमाका हुआ वहां पास के कासिंपसा पुलिस स्टेशन ने कहा कि सभी चालक दल घटनास्थल पर थे, लेकिन उन्होंने और कोई जानकारी नहीं दी। विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

तुर्की में 2015 और 2017 में भी हुई बम विस्फोट

स्थानीय मीडिया फुटेज में घटनास्थल पर एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां भी दिखाई दे रही हैं। कई मीडिया रिपोर्टंस में घायलों की संख्या 11 बताई गई है।इससे पहले तुर्की में 2015 और 2017 के बीच इस्लामिक स्टेट समूह और प्रतिबंधित कुर्द समूहों ने कई बम विस्फोट किए थे।