Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मंगलवार को बलूच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस टेन को हाईजैक कर लिया। अब तक करीब 150 से ज्यादा बंधकों को पाकिस्तानी फोर्स से छुड़वा लिया है। सुरक्षा बलों के साथ गोलीबारी में कम से कम 27 विद्रोही मारे गए हैं। जिंदा बचे एक बंधक मोहम्मद बिलाल ने भयावहता का मंजर बयां किया है। मोहम्मद बिलाल ने एएफपी को बताया, ‘मैं यह बताने के लिए शब्द नहीं ढूंढ पा रहा हूं कि हम कैसे बच निकले। यह भयानक था।’
एक अन्य रिहा हुए बंधक अल्लाहदित्ता ने हमला किए जाने के बाद की अफरा-तफरी को याद किया है। उन्होंने कहा, ‘जब विद्रोही ट्रेन में चढ़े तो मैंने एक धमाके और उसके बाद गोलीबारी की आवाज सुनी। लोग घबराकर सीटों के नीचे छिपने लगे। उन्होंने पुरुषों को महिलाओं से अलग कर दिया। उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को जाने दिया क्योंकि मैंने उन्हें बताया था कि मैं दिल का मरीज हूं।’
मेरे सामने दो सैनिकों को गोली मार दी
अल्लाहदित्ता ने कहा, ‘हम नजदीकी स्टेशन तक पहुंचने के लिए पहाड़ों के बीच से काफी दूर तक चले। मैंने आज सुबह से रोजा रखना शुरू किया है, तब से मैंने कुछ नहीं खाया है, लेकिन मैं अभी भी खुद को खाने के लिए तैयार नहीं कर पा रहा हूं।’ एक यात्री ने बताया कि बंदूकधारी आईडी कार्ड की जांच कर रहे थे ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन प्रांत से बाहर का है। उन्होंने एएफपी को बताया, ‘वे आए और पहचान-पत्रों की जांच की और मेरे सामने दो सैनिकों को गोली मार दी व अन्य चार को ले गए, मुझे नहीं पता कि कहां। उन्होंने पहचान-पत्रों की जांच की और जो पंजाबी थे, उन्हें आतंकवादी ले गए।’
LIVE: सुसाइड जैकेट पहनकर ट्रेन में मौजूद हैं BLA के बॉम्बर, पाक सेना चला रही रेस्क्यू ऑपरेशन
बीएलए ने ट्रेन पर की गोलीबारी
जाफर एक्सप्रेस के नौ डिब्बों में लगभग 500 यात्री सवार थे। यह ट्रेन क्वेटा से खैबर-पख्तूनख्वा में पेशावर जा रही थी। एक सुरंग में उस पर गोलीबारी की गई। इसमें कई यात्री घायल हो गए। इतना ही नहीं बीएलए ने कई यात्रियों को बंधक बना लिया। बाद में अधिकारियों ने बताया कि 27 विद्रोहियों को मार गिराया और सुरक्षा बलों ने 150 से ज्यादा यात्रियों को बचा लिया। ट्रेन में बाकी लोगों को बचाने की कोशिश जारी है।