नेपाल में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने लोगों को हिलाकर रख दिया है। वीडियो में दिखाई देता है कि वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल पर Gen Z प्रदर्शनकारियों ने उग्र विरोध प्रदर्शनों के दौरान हमला कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पौडेल को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उन पर लात-घूंसे बरसाए।

कौन हैं बालेन शाह? प्रदर्शनकारी कर रहे प्रधानमंत्री बनाने की मांग

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि काठमांडू की सड़कों पर कई लोग पौडेल के पीछे दौड़ रहे हैं और इस दौरान एक प्रदर्शनकारी उन्हें नीचे गिरा देता है और वह दीवार से टकरा जाते हैं। पौडेल उठकर भागने की कोशिश करते हैं लेकिन प्रदर्शनकारी उनका पीछा करते हैं।

काठमांडू और देश भर के कई अन्य शहरों में हजारों प्रदर्शनकारी सुरक्षा बलों से भिड़ गए हैं और पूरे देश में हिंसक झड़पें हुई हैं। हालात के बिगड़ने पर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। Gen Z के विरोध प्रदर्शनों की वजह से 20 लोग मारे गए और 250 से ज्यादा घायल हो चुके हैं। 

स्कूल ड्रॉप आउट, हत्या के आरोपी कौन हैं केपी शर्मा ओली?

प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ इतने गुस्से में हैं कि उन्होंने कई केंद्रीय मंत्रियों के घरों में आग लगा दी है। प्रदर्शनकारी संसद और राष्ट्रपति भवन में भी घुस गए और वहां आगजनी की। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हिंसक प्रदर्शनों को नियंत्रित करने में नाकाम साबित हो रही हैं। 

पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी की मौत

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री झालनाथ खनाल की पत्नी राज्यलक्ष्मी चित्रकार की कीर्तिपुर बर्न अस्पताल में मौत हो गई। खनाल के आवास में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी थी। इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। नेपाल की सेना हालात पर लगातार नजर रख रही है क्योंकि विरोध प्रदर्शन जारी हैं। सेना ने लोगों से सामाजिक सद्भाव, शांति और राष्ट्रीय एकता बनाए रखने की अपील की है। सेना ने जान-माल और सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सेना ने पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की है तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

कितनी है नेपाल के पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली की नेटवर्थ?