Benjamin Netanyahu Meets Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से टैरिफ की घोषणा की है, उसके बाद से वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल मची हुई है। इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की है। उनको उम्मीद थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति उनको टैरिफ पर कुछ राहत दे देंगे। हालांकि, इसके बिल्कुल उलट हुआ और ट्रंप ने बेंजामिन नेतन्याहू को एक नहीं बल्कि दो झटके दे दिए हैं।
पहले झटके की बात करें तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायली सामान पर 17 फीसदी लगने वाले टैरिफ को हटाने से बिल्कुल मना कर दिया है। वही दूसरा झटका देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ में सीधे परमाणु समझौते की बातचीत की घोषणा कर दी है। इससे इजरायल पहले ही टेंशन में रहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम ईरान के साथ सीधी बातचीत कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हर कोई इस बात पर सहमत है कि स्पष्ट तरीके से किए जाने वाले काम के बजाय कोई समझौता करना बेहतर होगा।
टैरिफ को लेकर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘हम टैरिफ पर रोक लगाने पर विचार नहीं कर रहे हैं। हमारे पास कई देश हैं जो हमारे साथ सौदे पर बातचीत कर रहे हैं और वे टैरिफ का भुगतान करने जा रहे हैं। चीन के साथ जैसा कि आप जानते हैं। उन्होंने अपने हास्यास्पद टैरिफ से 34 फीसदी ज्यादा टैरिफ लगाया है। मैंने कहा, अगर कल 12 बजे तक वह टैरिफ नहीं हटाया जाता है, तो हम लगाए गए टैरिफ से 50 प्रतिशत ज्यादा टैरिफ लगाएंगे। वे व्हाइट हाउस में रहने वाले लोगों की वजह से एक अमीर देश बन गए हैं। राष्ट्रपति शी के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं। मुझे उम्मीद है कि यह ऐसे ही रहेगा।’
r: ट्रंप के खिलाफ खड़े हुए EU के सभी 27 देश
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, ‘मैं चीन का बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सकते। हम इस पर बस एक ही बार कोशिश करेंगे और कोई अन्य राष्ट्रपति ऐसा नहीं करने जा रहा है, मैं क्या कर रहा हूं और मैं आपको बताता हूं, ऐसा करना सम्मान की बात है क्योंकि हम अभी-अभी बर्बाद हुए हैं। उन्होंने हमारे सिस्टम के साथ क्या किया है, आप जानते हैं, हमारे ऊपर 36 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज है। इसलिए हम चीन से बात करेंगे। हम कई अलग-अलग देशों से बात करेंगे।’
नेतन्याहू ने ट्रंप को धन्यवाद दिया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ‘मैं राष्ट्रपति को एक बार फिर व्हाइट हाउस में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। वे हमारे मित्र रहे हैं। वे हमारे महान समर्थक हैं और वे वही करते हैं जो वे कहते हैं। हम संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ व्यापार घाटे को खत्म करेंगे। हम इसे बहुत जल्दी करने का इरादा रखते हैं। हमें लगता है कि यह सही काम है। मुझे लगता है कि इजरायल कई देशों के लिए एक मॉडल के रूप में काम कर सकता है जिन्हें ऐसा ही करना चाहिए।’