इस्लाम पर आपत्तिजनक किताब लिखने के आरोप में बांग्लादेश में एक पब्लिशर को गिरफ्तार कर लिया गया है। 73 वर्षीय शामसूजोहा पर आरोप है कि उनकी पब्लिकेशन में छपने वाली किताबों से लोगों की धार्मिक मान्यता आहत हो रही है। पहले बांग्ला एकेडमी ने ढाका में चल रहे बुक फेयर में उनकी दुकान को बंद कराया फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस का कहना है कि, ” लोगं की धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में हमने उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उनके पब्लिकेशन की किताब ‘इस्लाम बितोरको'(डिबेट ऑन इस्लाम) में विवादास्पद बातें लिखे होने का आरोप है।” पुलिस ने बताया कि शामसूजोहा के साथ उनके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस किताब के विरोध में अतिवादी संगठनों ने धमकी दी थी कि अगर 24 घंटे में शामसूजोहा को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा। आंदोलन के हिसंक होने के डर के चलते पुलिस ने आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस ने आगे कहा कि, ” हमने पब्लिशर से पहले ही ऐसी कोई किताब बुक फेयर में नहीं रखने के लिए कहा था जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़ेक” शामसूजोहा की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब बांग्लादेश में बड़ी संख्या में नास्तिक बलॉगर, लेखक और पब्लिशर की हत्या हाल ही में हुई हैं।

