Ben & Jerry’s के को-फाउंडर और एक्टिविस्ट बेन कोहेन को हाल ही में अमेरिकी सीनेट में चल रही एक बैठक से बाहर निकाल दिया गया। कोहेन गाजा में चल रही लड़ाई में अमेरिका के द्वारा इजराइल का समर्थन किए जाने का विरोध कर रहे थे। उन्होंने अपने X हैंडल पर कहा, “मैंने कांग्रेस से कहा कि वे वह बम खरीदकर गाजा में गरीब बच्चों की हत्या कर रहे हैं और उन्हें इसकी कीमत अमेरिका में गरीब बच्चों को मेडिकेड (स्वास्थ्य योजना) से वंचित करके चुकानी पड़ रही है।”
बेन कोहेन ने X पर जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें दिखाई देता है कि उन्हें जबरदस्ती चैंबर से बाहर निकाला जा रहा है और पुलिस के अफसर उन्हें खींचकर ले जा रहे हैं। दो हफ्ते से भी कम वक्त में लाखों लोगों ने उनके इस वीडियो को देखा है और रिएक्शन भी दिया है।
US Capitol Police के मुताबिक, कोहेन उन 7 लोगों में से एक थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इन लोगों पर भीड़ जमा करने, काम में रोक डालने और असुविधा पहुंचाने का आरोप लगाया। कोहेन ने यह विरोध तब किया जब अमेरिकी सीनेट के एक सत्र के दौरान स्वास्थ्य सचिव रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर अपनी बात रख रहे थे।
आइए, बताते हैं कि कोहेन कौन हैं? यहूदी समुदाय से आने वाले कोहेन लंबे वक्त से अमेरिका इजरायल के संबंधों को लेकर अपनी बात कहते रहे हैं।
गाजा में हत्याओं का समर्थन…
Fox News के पूर्व एंकर टकर कार्लसन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान कोहेन ने कहा था, “आजकल अमेरिकी होने का मतलब यह है कि हम दुनिया में हथियारों के सबसे बड़े निर्यातक हैं, हमारे पास दुनिया में सबसे बड़ी सेना है, हम गाजा में लोगों की हत्याओं का समर्थन करते हैं और अगर कोई गाजा में हत्याओं का विरोध करता है तो हम उसे गिरफ्तार कर लेते हैं।”
प्रगतिशील विचारधारा के लिए जाने जाते हैं कोहेन
कोहेन अपनी प्रगतिशील विचारधारा और सामाजिक मुद्दों पर सक्रियता के लिए पहचाने जाते हैं। साल 2021 में उनकी कंपनी ने ऐलान किया था कि वह फिलीस्तीन के ऐसे इलाकों में जहां पर इजरायल ने कब्जा किया हुआ है, वहां पर अपनी कंपनी की आइसक्रीम को नहीं बेचेंगे क्योंकि ऐसा किया जाना पूरी तरह नैतिकता के खिलाफ था। बाद में यह मामला अदालत पहुंचा था।
हमास और इजरायल के बीच चल रही लड़ाई
बताना होगा कि गाजा में इजरायल और हमास के बीच अक्टूबर 2023 से लगातार लड़ाई चल रही है। कुछ वक्त के लिए सीजफायर हुआ था लेकिन अब यह लड़ाई फिर से तेज हो गई है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायल की सैन्य कार्रवाई में अब तक 53 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। मारे जाने वालों में बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। यहां तक कि चिकित्साकर्मी और पत्रकारों की भी मौत हुई है।
हमास का गाजा चीफ मोहम्मद सिनवार मारा गया, PM नेतन्याहू का दावा
गाजा में 90 प्रतिशत से ज्यादा इमारतें तबाह हो चुकी हैं और लाखों लोग बेघर हो गए हैं। कम्युनिकेशन का नेटवर्क खत्म हो गया है। कहा जाता है कि मरने वालों का सही आंकड़ा सामने नहीं आ पाया है क्योंकि हजारों लोगों के शव मलबे के नीचे दबे पड़े हैं। इजराइल का कहना है कि वह सिर्फ हमास के आतंकवादियों को निशाना बना रहा है।
बताना होगा कि Ben & Jerry’s आइसक्रीम, फ्रोजन योगर्ट बनाती और बेचती है। यह कंपनी अपने बेहतर स्वाद, चंकी मिक्स-इन के लिए पहचानी जाती है। कंपनी की स्थापना 1978 में हुई थी और अब यह यूनिलीवर का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें- इंटरनेशनल कोर्ट क्या है? जानिए यह गाजा में मानवीय सहायता पर क्यों कर रहा है विचार