बेल्जियम दुनिया का पहला देश बन गया है जिसने सेक्स वर्कर्स के अधिकारों को मान्यता दी है। बेल्जियम के नए कानून के तहत सेक्स वर्कर्स को मैटरनिटी लीव, पेंशन, हेल्थ इंश्योरेंस और सिक लीव सहित दूसरे वर्कर्स की तरह लाभ प्रदान किए गए हैं।
बेल्जियम में साल 2022 में सेक्स वर्क को अपराधमुक्त किए जाने के बाद पेश किया गया यह ऐतिहासिक कानून यह सुनिश्चित करता है कि सेक्स वर्करों को दूसरे वर्कर्स के जैसे ही सिक्योरिटी मिले।
बेल्जियम ने 2022 में सेक्स वर्क को अपराध की श्रेणी से हटा दिया था। हालांकि, सेक्स वर्कर्स के लिए रोजगार अधिकार और कॉन्टरैक्ट बनाने वाला नया ऐतिहासिक कानून वैश्विक स्तर पर पहली बार है। यह कानून यौनकर्मियों के लिए अन्य व्यवसायों की तरह ही समान सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
बेल्जियम ने 2022 में सेक्स वर्क को अपराध की श्रेणी से हटा दिया था
बेल्जियम के इस नए कानून को साल 2022 में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद बनाया गया। यह प्रदर्शन कोविड महामारी के दौरान सेक्स वर्कर्स के लिए राज्य के समर्थन की कमी के कारण शुरू हुआ था। यह कानून 1 दिसंबर से लागू होगा, जिससे यौनकर्मियों को कॉन्टरैक्ट पर काम करने का अधिकार मिल जाएगा।
नए कानून का महत्व समझाते हुए बेल्जियन यूनियन ऑफ सेक्स वर्कर्स (UTSOPI) की अध्यक्ष विक्टोरिया ने BBC से कहा, “अगर कोई कानून नहीं है और आपकी नौकरी अवैध है तो आपकी मदद के लिए कोई प्रोटोकॉल नहीं है। यह कानून सेक्स वर्कर्स को सिक्योरिटी देगा।”
16 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं कर सकेंगे सोशल मीडिया का इस्तेमाल, यहां पास हुआ कानून
ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट ने की सेक्स वर्कर्स के लिए कानून की सराहना
विक्टोरिया ने कानून के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा, “जब आपका काम अवैध होता है, तो आपकी सुरक्षा के लिए कोई प्रोटोकॉल नहीं होता।” विक्टोरिया का कहना है कि उनके ग्राहकों के पास कोई विकल्प नहीं था और उनकी एजेंसी उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा ले रही थी।
विक्टोरिया, जो खुद 12 सालों तक एस्कॉर्ट थीं बदलावों से पहले उन्हें असुरक्षित परिस्थितियों का सामना करना पड़ा और यहां तक कि एक ग्राहक ने उनका बलात्कार भी किया और पुलिस में की गई उसकी शिकायत को खारिज कर दिया गया। एक अधिकारी ने इस दौरान कहा था, “सेक्स वर्कर्स का बलात्कार नहीं किया जा सकता।”
वहीं, मानवाधिकार अधिवक्ताओं ने इस कानून की सराहना की है। ह्यूमन राइट्स वॉच की एरिन किलब्राइड ने कहा, “यह क्रांतिकारी कदम है। सेक्स वर्कर्स की सुरक्षा के लिए यह दुनिया भर में उठाया गया सबसे अच्छा कदम है।” देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें