अरबपतियों की संख्या के मामले में पहली बार चीन की राजधानी बीजिंग अमेरिका के न्यूयॉर्क से आगे निकल गया है। चीन की फर्म हुरुन की रिपोर्ट में बताया गया है कि बीजिंग में सौ अरबपति रहते हैं, जबकि न्यूयॉर्क में इनकी संख्या 95 है। चीन में धनकुबेरों से संबंधित आंकड़ों पर नजर रखने वाली हुरुन ने सालाना ग्लोबल रिच लिस्ट जारी की है। यह पांच साल से ऐसी लिस्ट जारी करती आ रही है।
इसकी ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि एक साल में बीजिंग में 32 अरबपति बढ़े। इस वजह से न्यूयॉर्क पिछड़ गया। वहां एक साल में केवल चार नए अरबपति बने। राष्ट्रीय स्तर पर भी चीन, अमेरिका से आगे निकल गया है। हालांकि, टॉप 10 में ज्यादातर अमेरिकी ही हैं। चीन में 568 अरबपति हैं, जबकि अमेरिका में इनकी संख्या 535 है। चीन के अरबपतियों की कुल संपत्ति 1.4 खरब डॉलर है। यह ऑस्ट्रेलिया के जीडीपी के बराबर है। चीन के सबसे अमीर शख्स वैंग जियानलिन हैं। उनकी संपत्ति करीब 19 अरब डॉलर की है। हालांकि, वह टॉप 10 में नहीं हैं।