राजधानी बेजिंग शुक्रवार को कोहरे में लिपटा रहा जबकि वायु प्रदूषण का स्तर बेहद जहरीली के निशान को भी पार गया। यहां दो दिन पहले ही खराब मौसम के लिए जारी किया गया रेड अलर्ट हटाया गया था। अमेरिकी दूतावास मॉनिटर के मुताबिक क्रिसमस के दिन बेजिंग में पीएम 2.5 का स्तर 500 के पार चला गया। प्रदूषण मापने के दूतावास के उपकरण में 500 अंतिम निशान है। यह अत्यंत हवा के जहरीली होने का चिह्न है।
मौसम अधिकारी ने कहा कि भले ही बेजिंग ने मंगलवार को गंभीर प्रदूषण पर से रेड अलर्ट हटा लिया हो लेकिन अभी भी राजधानी में कई दिनों तक धुंध छाई रहेगी। बेजिंग ने दूसरा रेड अलर्ट पिछले सप्ताह उस वक्त जारी किया था जब धुंध का स्तर इतना गंभीर नहीं था। वहीं प्रदूषण का स्तर कल रेड अलर्ट के समय की तुलना में भी अधिक खराब था। पहला रेड अलर्ट इस माह की शुरुआत में जारी किया गया था।
चीन के पास चार स्तरीय चेतावनी प्रणाली रेड, आॅरेंज, एलो और ब्लू है। इसमें रेड को अत्यंत गंभीर स्थिति का सूचक माना जाता है। बेजिंग नगरपालिका में अधिक प्रदूषण अपातकालीन प्रतिक्रिया के मुख्यालय ने कल ब्लू अलर्ट जारी करते हुए कहा कि मध्य बेजिंग और दक्षिणी उपनगरीय इलाकों में कल रात धुंध बढ़ गई थी।