लाओस में आयोजित आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने गए भारतीय प्रधानमंत्री गुरुवार(8 सितंबर) को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। ये जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ने दी है। इससे पहले बुधवार (7 सितंबर) को सम्मेलन में आए विश्व नेताओं के लिए आयोजित डिनर में दोनों नेताओं की अनौपचारिक मुलाकात हुई।

अमेरिका के राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “दोपहर बाद राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। ” उम्मीद की जा रही है कि दोनों नेता बैठक के बाद पत्रकारों को संक्षेप में दोनों के बीच हुई बातचीत की जानकारी देंगे। इससे पहले चीन के हांगझाऊ में जी-20 की बैठक में शामिल होने गए दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी। पिछले दो सालों में दोनों नेताओं के बीच ये आठवीं मुलाकात होगी। दोनों नेताओं की पहली मुलाकात सितंबर 2014 में हुई जब मोदी ओबामा के निमंत्रण पर अमेरिका गए थे।

पीएम मोदी से बैठक के बाद बराक ओबामा लाओस में एक पत्रकार वार्ता भई करेंगे। ओबामा लाओस से जापान जाएंगे। पीएम मोदी ने बुधवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से भी मुलाकात की थी। दोनों नेताओं ने परमाणु ऊर्जा, कारोबार एवं निवेश तथा आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया।

Read Also: प्रधानमंत्री मोदी ने आसियान देशों से कहा- सुरक्षा पर मंडराने वाला साझा खतरा है आतंकवाद का निर्यात