अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान, यमन समेत अन्य स्थानों पर हुए ड्रोन तथा अन्य आतंकनिरोधी हमलों में 117 अमेरिकी नागरिकों की मौत हुई है। विदेशों में अमेरिका के जानलेवा अभियानों पर और जानकारी मुहैया करवाने के जनता के बढ़ते दबाव के मद्देनजर खुफिया अधिकारियों ने नागरिकों की मौत से संबंधित अपनी दूसरी रिपोर्ट शुक्रवार (20 जनवरी) को जारी की। पहली रिपोर्ट पिछले साल जारी की गई थी जिसके मुताबिक ओबामा प्रशासन के पहले सात साल में 64 से 116 नागरिकों की मौत हुई। हाल के आकलन के मुताबिक पिछले साल एक नागरिक मारा गया था।

सेना और सीआईएस ने पाकिस्तान, यमन, ईराक, सीरिया, अफगानिस्तान, सोमालिया और लीबिया में हमलों को अंजाम दिया था। इन आंकड़ों में इराक, सीरिया और अफगानिस्तान के युद्ध क्षेत्रों में किए गए हमले शामिल नहीं है। मानवाधिकार और अन्य समूहों ने प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा कि नागरिकों की मौत के आंकड़ों को कम करके दिखाया जा रहा है।