अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जातीय तनाव और आदिवासी संघर्षो को समाप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने इसके लिए अफ्रीकी देश केन्या का हवाला दिया, जो उनके पिता का जन्म स्थान है। ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, केन्या दौरे के दूसरे व अंतिम दिन ओबामा ने अपनी सौतेली बहन ऑमा द्वारा कोगेलो में संचालित युवा केंद्र सॉती कू फाउंडेशन के उद्घाटन के मौके पर संवाददाताओं के समक्ष यह बात कही। ओबामा ने समारोह के दौरान कहा, “केन्या ने हाल के दशकों में असाधारण कदम उठाए हैं। इस अद्भुत देश में वास्तविक प्रगति हुई है और इससे केन्या के युवाओं को प्रोत्साहित होकर और प्रगति करनी चाहिए।
ओबामा की टिप्पणी अगस्त 2017 के राष्ट्रपति चुनाव के बाद केन्या की राजनीति में हाल ही में हुए उथल-पुथल के संदर्भ में थी जब विपक्षी नेता रैइला ओडिंगा ने धोखाधड़ी का हवाला देते हुए राष्ट्रपति उहुरू केन्याट्टा के पुननिर्वाचन को स्वीकार करने से मना कर दिया था।
ओबामा अमेरिका के सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपति रह चुके हैं। कुछ दिन पहले ही एक रिपोर्ट आई थी जिसमें उन्हें सबसे हाल के सालों में सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रपति बताया गया था। अमेरिका के 44 फीसदी लोगों का मानना है कि पूर्व राष्ट्रपति बाराक ओबामा ने हाल के वर्षो में अन्य अमेरिकी राष्ट्रपतियों की तुलना में बेहतरीन काम किया है। एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई। पोलिटिको ने प्यू रिसर्च सेंटर सर्वे के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति के दो कार्यकाल पूरे करने वाले ओबामा सर्वश्रेष्ठ या दूसरे सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रपति साबित हुए हैं।
इनके बाद दूसरे नंबर पर बिल क्लिंटन का नाम आता है, जिन्हें 33 फीसदी लोगों ने सर्वश्रेष्ठ या दूसरा सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रपति बताया है। इनके बाद पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन को 32 फीसदी मत मिले हैं। अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मात्र 19 फीसदी लोगों ने सर्वश्रेष्ठ या दूसरा सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रपति बताया।
ओबामा के वर्ष 2011 के कार्यकाल को देखकर मात्र 20 फीसदी लोग उन्हें सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रपतियों में से एक मानते थे। ओबामा युवा मतदाताओं में सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहे हैं।
आधे से ज्यादा (62 फीसदी) लोग मानते हैं कि ओबामा ने ‘कमांडर इन चीफ’ के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सर्वे के लिए 2,002 वयस्कों से 5-12 जून के दौरान लैंडलाइन या मोबाइल फोन पर साक्षात्कार लिया गया।